Jammu Kashmir: घर की आग में मां और दो बेटियों की जलकर मौत...

House on Fire: रामबन की उखराल तहसील की पंचायत बिंगरा में अस्थायी झोपड़ियों में आग लगने की वजह से तीन की मौत और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.

Jammu Kashmir: घर  की आग में मां और दो बेटियों की जलकर मौत...
Stop

3 Died in Fire: बुधवार की शाम रामबन के हथौड़ा ढोक में कुछ झोपड़ियों में आग लग गई. आग की इस दुर्घटना में एक मां और उसकी दो बेटियां सहित तीन लोगों की आग में जलकर मौत हो गई. वहीं इस आग में एक महिला समेत दो अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम रामबन की उखराल तहसील की पंचायत बिंगरा में अस्थायी झोपड़ियों में आग लगने की वजह से तीन की मौत और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.

रामबन की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया, बिंगारा गांव में हामेर ढोक में स्थानीय चरवाहों की तीन अस्थायी झोपड़ियों में भयानक आग लग गई. दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हुई है और दो लोग जख्मी हैं. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पीएचसी उखराल पहुंचाया गया है. 

मां और दो बेटियों की मौत

रामबन के एसपी के मुताबिक, आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची. उपायुक्त मुसरत इस्लाम ने बताया कि बिंगरा पंचायत की हामेर गली में मौजूद झोपड़ियों के एक समूह में आग लगने से तीन लोगों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पीएचसी उखराल से एक मेडिकल टीम घटना स्थल पर पहुंची. मरने वालों में नजमा (25) और उसकी दो बेटियां इकरा बानो और अस्मा बानो की जान चली गई है.

पुलिस के मुताबिक, इस अग्निकांड में मरने वाली नजमा का पति इब्राहिम (35), उसका बेटा बोबिया और एक महिला जिसका नाम मिर्जा बेगम (55) और नूरानी बुरी तरह से आग में झुलस गए हैं. पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में अपने मवेशियों को चराने के लिए कुछ लोग इन पहाड़ों पर एक तरह के अस्थायी घर तैयार करते हैं जिन्हें ढोक कहा जाता है.

केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

वहीं इस दुर्घटना पर कंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह बोले कि मैं इस दुर्घटना से काफी दुखी हूं. हमने रामबन के डीसी मुसरत इस्लाम से बात की है और मृतक के घरवालों और घायलों के इलाज में हर संभव मदद करने का आदेश दिया है. दुख की इस घड़ी में मेरी ओर से परिवार के लिए पूरी संवेदना है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io