Jammu and Kashmir: राजौरी में देखे गए संदिग्ध, VDG सदस्यों ने चलाई गोली, सर्च अभियान जारी...

VDG Opens Fire: राजौरी में ग्राम रक्षा गार्ड (Village Defense Guard) के सदस्यों ने संदिग्ध देखे जाने की वजह से कई राउंड फायरिंग की. पहले भी हो चुके हैं आतंकी हमले. सात की गई थी जान.

Jammu and Kashmir: राजौरी में देखे गए संदिग्ध, VDG सदस्यों ने चलाई गोली, सर्च अभियान जारी...
Stop

Terrorist Attack in J&K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को संदिग्ध देखे गए. जिसके बाद ग्राम रक्षा गार्ड (Village Defense Guard) के सदस्यों ने संदिग्ध देखे जाने की वजह से कई राउंड फायरिंग की. दरअसल, राजौरी के ढांगरी इलाके कुछ संदिग्ध देखे गए. जिसके बाद यहां मौजूद VDG सदस्यों ने मोर्चा संभाला और भीषण गोलीबारी शुरू की.

आपको बता दें कि अब से पहले भी राजौरी के इस इलाके में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की जान चली गई थी. गौरतलब है कि इस साल 1 जनवरी को हुए आतंकी हमले में सात लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में, रविवार को दिवाली के मौके पर आतंकी घटना को रोकने के लिए VDG सदस्यों ने गोलीबारी की. इसी के साथी ही स्थानीय पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों भी सतर्क हो चुकी हैं. 

वहीं, अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को ऊपरी ढांगरी गांव में संदिग्ध गतिविधि के चलते ग्राम रक्षा गार्ड (Village Defense Guard) के सदस्यों ने तकरीबन 12 राउंड फायरिंग की. जिसके बाद घटना की खबर मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की. बाद में इस पूरे इलाके में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, इस पूरे मामले में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io