Jammu and Kashmir: राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

राजौरी सेक्टर में आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चली मुठभेड़ में एक आंतकी ढेर हो गया. शाम करीब 5:30 बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग की आवाज सुनी गई.

Jammu and Kashmir: राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर,  सर्च ऑपरेशन जारी
Stop

राजौरी: कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को एक भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सेना ने एक आंतकी को मार गिराया. राजौरी जिले के गुन्दा ख्वास इलाक़े में संदिग्ध हलचल की ख़बर मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

शाम करीब 5:30 बजे सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान फायरिंग की आवाज सुनी गई। एक जानकारी के मुताबिक, ढेर हुए आतंकवादी की पहचान करना अभी बाकि है. और अभी तक आर्मी की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

कुलगाम में हुई थी मुठभेड़

वहीं इससे एक दिन पहले यानि शुक्रवार को साउथ कश्मीर के कुलगाम में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल मौके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां दो से तीन आतंकियों के होने की आशंका को लेकर सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी की.

पुलिस के मुताबिक हलान के जंगल के ऊपरी इलाके में आतंकवादियों के होने की ख़बर मिलने पर घेराबंदी की गई थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने आर्मी का घेरा शख्त होता देखा तो सुरक्षा बल पर गोलीबारी शुरू कर दी.  फायरिंग शुरू हुई तो इसमें सेना के तीन जवान जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही. बाद में आर्मी ने अतिरिक्त जवानों को बुलाकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़ किया ताकि ये आतंकी अंधेरे में मौका पाकर बचकर न निकल जाएं. इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा.

Latest news

Powered by Tomorrow.io