Jal Shakti Department: पुंछ के हर घर में पहुंचेगा साफ पानी, जल जीवन मिशन की हुई शुरूआत...

Jal Jeevan Mission: जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति डिपार्टमेंट ने शनिवार को जल जीवन मिशन योजना का उद्घाटन किया. डिपार्टमेंट ने पुंछ जिले की तहसील मंडी के लोरन ब्लॉक की दो पंचायतों में लोरन ब्लॉक के "DDC" रियाज़ बशीर नाज़ ने इस योजना का उद्घाटन किया.

Jal Shakti Department: पुंछ के हर घर में पहुंचेगा साफ पानी, जल जीवन मिशन की हुई शुरूआत...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति डिपार्टमेंट ने शनिवार को जल जीवन मिशन योजना का उद्घाटन किया. डिपार्टमेंट ने पुंछ जिले की तहसील मंडी के लोरन ब्लॉक की दो पंचायतों में लोरन ब्लॉक के "DDC" रियाज़ बशीर नाज़ ने इस योजना का उद्घाटन किया. 

आपक बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्र की जनता मौजूद रही. इस मामले में चाखरी और ब्राछर की पंचायत में इस योजना के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने इलाके में पीने के लिए साफ पानी की कमी और पाइपलाइन की गैरमौजूदगी पर आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने शिकायत की, इलाके के लोग पिछले कई वर्षों से पानी की भारी कमी और पाइपों की बदतर स्थिति से तंग आ चुके हैं. लोगों की शिकायत है कि उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की ताकि क्षेत्र के लोगों को "जल जीवन मिशन" योजना से लाभ मिल सके. 

वहीं, इस दौरान जल शक्ति डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और हर घर में नल और हर घर में जलावन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. 

योजना पंचायत चखारी के बिनबलेदान क्षेत्र के लिए 138.02 लाख तथा ब्राछर महरकोट क्षेत्र के लिए 279.50 लाख की लागत से पूरी की जायेगी. इस संबंध में लोरेन के DDC रियाज बशीर नाज ने इलाके के मुद्दों पर कहा कि सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए जो भी योजनाएं चलायी जाती हैं, उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन को सहयोग करना चाहिए. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।  ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.  उन्होंने कहा कि सरकार की हर घर जल व हर घर नल नामक यह योजना लोर्न प्रखंड के दो पंचायतों में शुरू की गयी है.  इसके अलावा खंड लोर्न की और भी पंचायतों में जल्द ही जल शक्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io