Israel-Palestine Conflict: महबूबा मुफ्ती ने उठाया फिलिस्तीन का झंठा, इस्राइल के खिलाफ फिलिस्तीन का किया समर्थन...
Mehbooba Mufti on Israel-Palestine Conflict: इस्राइल-हमास के बीच जारी जंग को लेकर दुनिया भर में प्रदर्शन चल रहे हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन के समर्थन में सड़क पर उतरकर इस्राइल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Latest Photos
Jammu and Kashmir News: स्राइल-हमास के बीच जारी जंग को लेकर दुनिया भर में प्रदर्शन चल रहे हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन के समर्थन में सड़क पर उतरकर इस्राइल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महबूबा मुफ्ति ने कहा कि इस्राइल फिलिस्तीन के साथ ठीक नहीं कर रहा है. शनिवार सुबह महबूबा मुफ्ती ने PDP के हेडक्वार्टर से इस्राइल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन मार्च निकाला. इस मार्च में प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीन को खाली करो के भी नारे लगाए.
झंडा उल्टा पकड़ा
आपको बता दें कि शनिवार को श्रीनगर की सड़कों पर महबूबा मुफ्ती हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ मार्च पर निकलीं. हालांकि पीडीपी अध्यक्ष ( Chief) ने फलस्तीन का झंडा उल्टा पकड़ा हुआ था.
Our Palestinian brethren continue to be slaughtered while the world looks the other way #FreePalestine_Now pic.twitter.com/FlNw8og2Kv
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 21, 2023
गाजा अस्पताल पर हमले की निंदा
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस्राइल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने और उनके साथ मौजूद प्रदर्शनकारियों ने इजरायल Go Back के नारे लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस्राइल-हमास के बीच जारी जंग में फलस्तीन के 1500 बच्चे मारे गए. लेकिन पूरी दुनिया अभी भी तमाशा ही देख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस्राइल पर जंग को रोकने के लिए उचित दवाब बनाए. उन्होंने कहा कि अगर इस जंग को रोका नहीं गया तो इसके नतीजे खतरनाक होंगे.
'इजरायली गो बैक'
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहले से ही दुनियाभर में बहुत ज्यादा दहशतगर्दी का माहौल है. ऐसे में अगर फिलिस्तीन में भी नाइंसाफ होता रहेगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग बंदूकें उठाएंगे. जिससे दुनिया भर में दहशतगर्दी फैल जाएगी. इसी के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के जालिमों फिलिस्तीन को खाली करो के भी खूब नारे लगाए.