India-China Border: लद्दाख में चीन को जवाब देगी इंडियन आर्मी, सियाचिन में चल रही बड़ी तैयारी

Army Commander Near China Border: भारत-चीन बॉर्डर टेंशन के बीच आर्मी कमांडर उपेंद्र द्विवेदी ने लद्दाख पहुंचकर नियंत्रण रेखा का दौरा किया. यहां पहुंचकर उन्होंने सेना की तैयारियों का भी जायजा लिया.

India-China Border: लद्दाख में चीन को जवाब देगी इंडियन आर्मी, सियाचिन में चल रही बड़ी तैयारी
Stop

Army Commander Ladakh Tour: इंडियन आर्मी की उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरूवार को पूर्वी लद्दाख पहुंचकर नियंत्रण रेखा का दौरा किया. आर्मी की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने इस दौरान सियाचिन ग्लेशियर का भी जायजा लिया. लेफ्टिनेंट जनरल के दौरे पर यहां मौजूद भारतीय सेना की 14 कोर के GOC व सियाचिन ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर ने उपेंद्र द्विवेदी को सियाचिन में जवानों को आने वाली दिक्कतों और यहां जारी दूसरी ऑपरेशनल तैयारियों को लेकर जानकारी दी. 

आर्मी कमांडर ने जवानों का हौंसला बढ़ाया 

सियाचिन पहुंचकर आर्मी कमांडर ने इतनी ऊंचाई पर डटकर खड़े जवानों से मुलाकात कर उनका जोश और हौंसला बढ़ाया. आपको बता दें कि इससे पहले आर्मी कमांडर उपेंद्र द्विवेदी ने पूर्वी लद्दाख पहुंचकर नियंत्रण रेखा पर मौजूद सशस्त्र सेनाओं की तैयारियों का भी जायजा लिया. मौजूदा वक्त में इंडियन एयर फोर्स और इंडियन आर्मी लद्दाख बॉर्डर पर अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. भारत की ये दोनों ही सेनाएं इस वक्त पैंगांग त्सो लेक पर अपना युद्धाभ्यास जारी रखे हैं. 

सुरक्षा हालात का लिया जायजा

गुरूवार को आर्मी कमांडर पूर्वी लद्दाख के न्योमा और बॉर्डर से लगते इलाकों का दौरा करते रहे. आपको बता दें कि न्योमा में ही इंडियन एयर फोर्स का एक एडवांस लेंडिंग ग्राउंड भी मौजूद है. आर्मी कमंडर ने अपने दौरे के दौरान दोनों सेनाओं के बेड़ों में शामिल अत्याधुनिक हथियारों, रडारों और उन्य उपकरणों की भी जायजा लिया. वहीं, कमांडर ने आर्मी और एयर फोर्स के अधिकारियों से पूर्वी लद्दाख के मौजूदा हालात को लेकर बातचीत की. उन्होंने यहां दोनों सेनाओं के एकिकृत प्रशिक्षण और उनकी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली.

Latest news

Powered by Tomorrow.io