Indian Army: सर्च ऑपरेशन में मिला आतंकी ठिकाना, सेना ने किया तबाह...
Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने रामबन में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. सर्च ऑपरेशन में AK-47 की तीन मैग्जीन और 7.62 मिमी के 113 कारतूस, वहीं, स्नाइपर राइफल के 7.62 मिमी के सात राउंड मिले. इसके अलावा, पिका राइफल के पांच राउंड और 9 मिमी के दो कारतूस भी मिले हैं. इसके साथ-साथ कुछ पाकिस्तानी और चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुए.
Latest Photos
Weapons cache recovered in Ramban: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस बल ने आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है. गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने कालाकोट जंगल में गुरवार को आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. जिसके बाद इस इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
इसके अलावा सुरक्षाबलों ने रामबन में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. आपको बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों ने रामबन में एक सर्च ऑपरेशन किया. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक आतंकी ठिकाने का पता चला. जहां, इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने रामबन के सरनियाल के जंगलों में हथियारों के जखीरे के खूफिया इनपुट मिले. जिसके बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में AK-47 की तीन मैग्जीन और 7.62 मिमी के 113 कारतूस, वहीं, स्नाइपर राइफल के 7.62 मिमी के सात राउंड मिले. इसके अलावा, पिका राइफल के पांच राउंड और 9 मिमी के दो कारतूस भी मिले हैं. इसके साथ-साथ कुछ पाकिस्तानी और चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुए.
मिले चीनी ग्रेनेड
वहीं, इस ऑपरेशन के बाद अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने अपनी तलाशी के दौरान एक पाकिस्तानी ग्रेनेड और तीन चीनी ग्रेनेड भी बरामद किए. इसके अलावा दो ग्रेनेड लॉन्चर, डेटोनेटर और फ़्यूज़, 300 ग्राम विस्फोटक, एक पिका बेल्ट और एक एफएम ट्रांसरिसीवर भी बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने अब इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.