Search Operation in J&K: छिपे हुए आतंकी को ढूंढ़ने के लिए सेना ने किया सर्च ऑपरेशन तेज़...

Militants in Riyasi District: कश्मीर घाटी में सेना और पुलिस बल मिलकर आतंकवाद का जड़ से सफाया करने के लिए लगातार आतंकवाद निरोधी अभियान चली रही है.

Search Operation in J&K: छिपे हुए आतंकी को ढूंढ़ने के लिए सेना ने किया सर्च ऑपरेशन तेज़...
Stop

Indian Army in J&K: बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले (Riyasi District) के एक गांव में चल रहे सेना के ऑपरेशन में एक आतंकी फरार (Terrorist Flee) हो गया था. उसकी तलाशी के लिए मंगलवार को सेना ने सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ा दिया है. 

सेना (Indian Army) के एक अधिकारी ने जानकारी दी, 4 सितंबर को सेना ने तुली इलाके के गली सोहाब गांव में आतंकियों के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी (Terrorist) ढेर हो गया तो दो सुरक्षाकर्मी (Army Personnel) घायल हुए. जबकि, वहां मौजूद एक और आतंकी मौका पाकर फरार हो गया. 

सैन्य अधिकारी (Army Officer) ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकी का शव बरामद कर लिया है. इसके आलावा मौके से 2 मैगजीन, 1 एके राइफल, 1 डायरी और खाने-पीने का सामान सहित कुछ दवाएं बरामद की गईं. जिसके बाद, फरार हुए आतंकी को ढूंढ़ने के लिए सुरक्षा बलों (Security Forces) ने इलाके के लगभग आधा दर्जन गावों को सील कर दिया.  

सेना के एक जनसंपर्क अधिकारी (Public Relation Officer) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि ''दो सशस्त्र आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया.'' 

लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने कहा, रियासी जिले के एक गांव में 4 सितंबर को करीब दो बजे आतंकियों के ठिकाने को घेर लिया. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की. बाद में सेना और आतंकियों बीच जारी इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. दरअसल घाटी में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के बहुत से आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) मौजूद हैं ये दोनों भी उसी संगठन के हिस्से थे. बीती 5 अगस्त को इसी आतंकी संगठन (Terrorist Organisation) के दो सदस्य को राजौरी के खवास इलाके में ढेर कर दिया गया था. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io