Drug Smuggling in J&K: इंडियन आर्मी ने 300 करोड़ का कोकीन पकड़ा, बड़े आतंकी मॉड्यूल का किया खुलासा...

Terror Module Busted in J&K: जम्मू कश्मीर पुलिस प्रदेश में नशीली दवाइयों और नशे के खिलाफ एक बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बीते शनिवार बड़ी कामयाबी हांसिल हुई. पुलिस ने सैंकड़ों करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है.

Drug Smuggling in J&K: इंडियन आर्मी ने 300 करोड़ का कोकीन पकड़ा, बड़े आतंकी मॉड्यूल का किया खुलासा...
Stop

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर पुलिस प्रदेश में नशीली दवाइयों और नशे के खिलाफ एक बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बीते शनिवार बड़ी कामयाबी हांसिल हुई. पुलिस ने सैंकड़ों करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है.  

दरअसल, पुलिस ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban) जिले में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक टेरर मॉड्यूल (नार्को-टेरर) का खुलासा किया है. इसके लिए पुलिस ने टेरर मॉड्यूल की गतिविधि वाली जगह पर दबिश देते हुए, एक गाड़ी से 30 किलोग्राम कोकीन (Cocaine) को कब्जे में लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पकड़ी गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सैकड़ों करोड़ी की कीमत है. एक अनुमान के मुताबिक पुलिस ने 30 किलो कोकीन को कब्जे में लिया है. रविवार को पुलिस अधिकारियों जानकारी दी कि, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से सटे बनिहाल में पंजाब के रहने वाले दो लोगों से कोकीन की बरामदगी के चलते गिरफ्तार किया गया है. 

इस पूरे मामले को लेकर रविवार को जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने ये सूचना दी कि ''शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा के नेतृत्व में रामबन पुलिस ने कश्मीर से जम्मू आ रहे एक वाहन को बनिहाल रेलवे चौक के पास रोका, जिससे 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है.'' उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जब्त किए गए कोकीन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े दो संदिग्धों को भी हिरासत में ले लिया गया है.

गाड़ी की छत में छिपा रखा था कोकीन

जम्मू पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने गाड़ी की छत में कुल 30 किलों कोकीन का 3 किलो कोकीन छिपा रखा था. वहीं बाकि का 27 किलो कोकीन उन्होंने अपने सामान में छिपा कर रखा था. पुलिस के मुताबिक ये दोनों ही संदिग्ध पकड़े गए कोकीन को पाकिस्तान से तस्करी कर पंजाब ले जाने के इरादे से आए थे. इन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io