Indian Army: आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ सेना का जवान, किश्तवाड़ में अंतिम संस्कार...
A Soldier Died in Terrorist Attack: राजौरी में आतंकवादियों से लड़ते हुए सेना का राइलमेन रवि कुमार शहीद हो गए. आज सुबह सेना ने रजोरी में मौजूद सैन्य अस्पताल में शहीद को श्रद्धांजलि दी.
Latest Photos
Terrorist Attack: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई एक भयंकर मुठभेड़ में भारतीय सेना (Indian Army) के एक जवान की जान चली गई. जवान रवि कुमार आंतकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए. आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादी भी मार गिराए. हालांकि इस मुठभेड़ में सेना के एक SPO और तीन अन्य जवान भी घायल हो गए. इसके अलावा मुठभेड़ में आर्मी डॉग (Army Dog) भी मारा गया है.
गौरतलब है कि भारतीय सेना के शहीद राइफलमैन रवि कुमार भारतीय सेना की 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन (Rashtriya Rifles battalions) में सेवाएं दे रहे थे. जम्मू संभाग में किश्तवाड़ जिले से ताल्लुक रखने वाले रवि कुमार की उम्र सिर्फ 26 साल है. मंगलवार को राजौरी में आतंकवादियों से लड़ते हुए सेना का राइलमेन रवि कुमार शहीद हो गए. जिसके बाद बुधवार को राजौरी मौजूद सेना के अस्पताल 150 GH में शहीद राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि दी गई. सेना ने अस्पताल में एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया. हालांकि जवान का अंतिम संस्कार शहीद रवि कुमार के किश्तवाड़ मौजूद पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा.
#WATCH | J&K | Wreath laying ceremony being held in Rajouri to pay tribute to Rifleman Ravi Kumar who lost his life in an encounter in Rajouri yesterday. pic.twitter.com/AGg1MLPRAR
— ANI (@ANI) September 13, 2023
आपको बता दें कि आज सुबह तकरीबन 11:30 बजे भारतीय सेना के ही एक हेलीकॉप्टर के जरिए जवान के पार्थिव शरीर को किश्तवाड़ हेलीपैड तक ले जाया जाएगा. जिसके बाद सेना के सैन्य वाहनों के जरिए जवान को उसके पैतृक घर ले जाया जाएगा. वहीं, आज शाम तकरीबन चार बजे शहीद जवान का हस्ती पुल स्थित शमशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. हालांकि, भारतयी सेना के अधिकारी ने जानकारी दी कि फिलहाल राजोरी में मौसम अस्थायी रूप से बिगड़ा हुआ है. जिसके कारण शेड्यूल में थोड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं.