Jammu-Kashmir: वर्ल्ड कप में भारत हारा, कश्मीर की यूनिवर्सिटी में लगा पाक समर्थन में नारा, सात छात्र गिरफ्तार, UAPA के तहत मामला दर्ज...

UAPA Act on J&K Students: जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स ने वर्ल्ड कप में भारत के हारने पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने विश्वविद्यालय के 7 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि फाइनल में इन छात्रों ने भारत की हार के बाद दूसरे राज्य को छात्रों को धमकाया और पाक समर्थन में नारे भी लगाए. गौरतलब है कि एक छात्र ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई.

Jammu-Kashmir: वर्ल्ड कप में भारत हारा, कश्मीर की यूनिवर्सिटी में लगा पाक समर्थन में नारा, सात छात्र गिरफ्तार, UAPA के तहत मामला दर्ज...
Stop

Kashmir Student Case: जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स ने वर्ल्ड कप में भारत के हारने पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने विश्वविद्यालय के 7 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि फाइनल में इन छात्रों ने भारत की हार के बाद दूसरे राज्य को छात्रों को धमकाया और पाक समर्थन में नारे भी लगाए.

गौरतलब है कि एक छात्र ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूनिवर्सिटी के सात छात्रों को गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम (UAPA) के तहत हिरासत में लिया है.

वर्ल्ड कप फाइनल के दिन लगाए थे नारे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांदरबल में मौजूद शेर-ए-कश्मीर कृषि और प्रौद्योगिकी (SKUAST) के कैंपस में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने नारेबाजी की थी. जिसके बाद इन छात्रों का यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रह रहे दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स से विवाद हुआ. उनमें से एक स्टूडेंट ने पुलिस स्टेशन जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. स्टूडेंट ने कश्मीरी छात्रों पर आरोप लगाया है कि मैच के दौरान भारत का समर्थन करने पर उन छात्रों ने उन्हें धमकाया. 

वहीं सूत्रों का मानना है कि पुलिस ने आरोपी छात्रों से एक बांड भरवाकर उन्हें रिहा कर दिया है. इसके अलावा पुलिस ने स्टूडेंट्स को आगे चलकर ऐसी गतिविधि में शामिल न होने की सलाह दी. हालांकि, गांदरबल के पुलिस अधीक्षक ने इस मामल में कोई जवाब नहीं दिया. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io