High-Tech Vehicle for Police: 100 हाई-टेक वाहन मिलने के बाद, आतंकवाद पर लगाम लगाएगी पुलिस...

Jammu and Kashmir News: DGP दिलबाग सिंह ने कहा जीरो टेरर प्लान का हिस्सा होंगे ये नए हाई-टेक वाहन. दिलबार सिंह ने वाहनों के काफिले को दिखाई हरी झंडी...

High-Tech Vehicle for Police: 100 हाई-टेक वाहन मिलने के बाद, आतंकवाद पर लगाम लगाएगी पुलिस...
Stop

100 New High-Tech Vehicle for J&K Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में अपने वाहनों के बेड़े को बढ़ाया है. पुलिस ने 100 नए और हाई-टेक वाहनों को बेड़े में शामिल किया. 

पुलिस सुरक्षा बल होगा मजबूत

वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख (DGP) दिलबाग सिंह ने सोमवार को इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इन वाहनों के पुलिस बेड़े में शामिल किए जाने के बाद पुलिस की क्षमता में इज़ाफा होगा.

 

 

जीरो टेरर मिशन के लिए ये वाहन

इस दौरान DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले जीरो टेरर प्लान लॉन्च किया था. जिसके तहत पुलिस ने अपने सुरक्षा बेड़े में 100 हाई-टेक वाहनों को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि हाई-टेक सुविधाओं वाले वाहनों की मदद से प्रदेश में शांति बनाए रखने में आसानी होगी. इन वाहनों के शामिल हो जाने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के संसाधन और सुरक्षा बेड़े की ताकत बढ़ गई है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस बल प्रदेश में मौजूद किसी भी चुनौती से निबटने के लिए सक्षम है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io