647th Prakash Utsav: गुरु रविदास जी महाराज के 647वे प्रकाश उत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा
संत श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647 वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में नौशहरा में ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई
Latest Photos
संत श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647 वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में नौशहरा में ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई. इस उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इतना ही नही स्थानीय समाज ने इसे भव्यता से सम्मानित किया और संत श्री गुरुदीप गिरी जी महाराज ने इस यात्रा की रहनुमाई की. बता दें शोभा यात्रा गुरु रविदास मंदिर बरेरी से आरंभ हुई नौशहरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान में पहुंची जहां जहां पर स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज ने अपने पवन वचनों से आए हुए संगत को निहाल किया.
इतना ही नही जिन-जिन मार्गो से शोभायात्रा गुजरी स्थानीय निवासियों दुकानदारों और विभिन्न हिंदू संगठनों ने शोभायात्रा का फूलों की वर्षा से स्वागत किया,वहीं संगत के लिए स्थान स्थान पर लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई थी. इस शोभायात्रा में नौशहरा,राजौरी सुंदरबनी,कालाकोट,तथा अन्य सथानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जिन्होंने अपनी अपनी झांकियां इस शोभायात्रा में शामिल की.