Mehbooba Mufti on ED Raid on Newsclick: न्यूजक्लिक पर ED की रेड पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- मौजूदा दौर में सच बोलना अपराध
ED Raid on Newsclick: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा दौरन में सरकार से सवाल पूछना सबसे बड़ा गुनाह. उनका आरोप है कि सरकार से जो भी सवाल करता है, ED उन्ही के घर रेड करती है.
Latest Photos
Mehbooba Mufti: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को न्यूज पोर्टल 'न्यूजक्लिक' के आवासों पर दिल्ली पुलिस की रेड को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई छापेमारी की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे बहुत ही कम मीडिया हाउस बचे हैं जो सरकार की नीतियों और उसकी गलतियों पर सरकार से सवाल करते हैं. जो कुछ सवाल पूछते हैं तो सरकार उन्हें दबाना शुरू कर देती है. ये सभी बाते, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तब कहीं जब वे जम्मू में विपक्षी दलों की एक बैठक में थीं.
महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दावा करती आई है कि देश में अमृतकाल का दौर चल रहा है. और इस अमृत काल में किसी से द्वारा सच बोलना ही उसका सबसे बड़ा अपराध है. उनका आरोप है कि सरकार से जो भी सवाल करता है, मंहगाई और बेरोजगारी की बात करते हैं, सरकार उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई करती है. बाद में उन्होंने यह भी कहा, उम्मीद तो यही है कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया इस पूरे मामले में उचित संज्ञान लेगी.
Tweet Tweet
पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप है कि सरकार अब से पहले केवल जम्मू कश्मीर के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई किया करती थी. लेकिन केंद्र सरकार अब देश भर के पत्रकारों के साथ ऐसा कर रही है. आपको बता दें कि मंगलवार के दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल न्यूजक्लिक और पोर्टल के पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की.