Earthquake In Jammu Kashmir: कश्मीर की धरती कांपी तो सहम उठे लोग, आधी रात को आया भूकंप...

जम्मू-कश्मीर का राजौरी जिला आधी रात को भूकंप के झटकों से कांप उठा. आपको बता दें कि गुरुवार की रात भूंकप आने पर लोग जाग उठे.

Earthquake In Jammu Kashmir: कश्मीर की धरती कांपी तो सहम उठे लोग, आधी रात को आया भूकंप...
Stop

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर का राजौरी जिला आधी रात को भूकंप के झटकों से कांप उठा. आपको बता दें कि गुरुवार की रात भूंकप आने पर लोग जाग उठे. भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं है. आपको बता दें कि आज तड़के करीब 3 बजकर 49 मिनट पर राजौरी में 3.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस हुए तो घर से भागकर निकल पड़े लोग.

एक दिन पहले नोएडा में आया था भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (एनसीएस) से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार की देर रात, नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता 1.5 थी. एनसीएस की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-128 इलाके़ में केंद्र वाला ये भूंकप, जमीन से 6 कि.मी. नीचे रात 8 बजकर 57 मिनट पर आया था. दरअसल, सतह पर 1.5 तीव्रता का झटका कम ही महसूस होता है. इसके अलावा, उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल इलाके़ में में भी बुधवार की ही शाम 6 बजे तकरीबन  2.9 की तीव्रता से भूकंप आया था. वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी तड़के-तड़क भूकंप के झटके महसूस किए गए.

 कैसे आता है भूकंप?

जमीन के नीचे कुल सात प्लेटलेट्स हैं और ये प्लेटलेट्स एक जगह ही स्थिर नहीं रहती. स्थिर न होने की वजह से ये आपस में टकराती हैं. जहां ये प्लेटलेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं, उसे फाल्ट जोन कहते हैं. इन प्लेटलेट्स के टकराने पर ऊर्जा यानि एनर्जी बनती है, यही एनर्जी बाहर निकालने की कोशिश करती है. इससे होने वाली हलचल से ही भूकंप बनता है. आपको बता दें, कि भूकंप का सेंटर धरती की सतह से जितना नजदीक होता है, तबाही भी उतनी ही ज्यादा होती है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io