Drug Peddler Arrested: चार किलो चरस और 45 लाख रुपयों के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार...
Drug Supplier: पुलिस को मिला इनपुट तस्कर के घर पहुंची पुलिस. पुलिस की दबिश में पकड़ा गया 4 किलो से ज्यादा चरस और 45 लाख नकद. शोपियां में धरा गया आतंकी...
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशे पर जबरदस्त वार करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, शोपियां जिले के जैनापुरा से जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक नशा तस्कर (Shopian Police Arrested Drug Peddler) को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई में 4 किलो से ज्यादा चरस और लगभग 45 लाख रुपये की नकदी के साथ एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दी थी दबिश
गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस को शोपियां के मेलहुरा से एक तस्कर का इनपुट मिला. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने एक्शन लेते हुए तस्कर फारूक अहमद कोका के घर पर दबिश दी.
#WATCH | J&K: "Zainapora Police had received information that a resident of Melhura Farooq Ahmad Koka has charas & cash at his place. Zainapora raided with proper procedure & recovered 4.2 Kg charas & around Rs 45 Lakhs cash was also recovered...," says Tanushree SSP Shopian.… https://t.co/srxv2TwVh3 pic.twitter.com/F3bE2GVOzE
— ANI (@ANI) November 14, 2023
SSP तनुश्री ने दी जानकारी
वहीं, शोपियां की SSP तनुश्री ने बताया कि शोपियां पुलिस को जैनापुरा में एक तस्कर से जुड़ी खूफिया जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर के घर पर दबिश दी. पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई में 4.2 किलो चरस और लगभग 45 लाख नकद रुपये बरामद किए. तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जैनापोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर कर कार्रवाई जारी है.