Drug Peddler Get Arrested in Poonch: नशे के तस्करों को सेना ने LoC के करीब दबोचा, गोली लगने ले एक हुआ घायल...
Terrorist in Jammu-Kashmir: रविवार को भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता हांसिल हुई. सेना ने LoC के करीब पुंछ के करमाड़ा इलाके में नशे की तस्करी कर रहे तस्करों को धर दबोचा.
Latest Photos
Jammu-Kashmir News: भारत और पाकिस्तानी के बाच LoC बॉर्डर के करीब भरतीय सेना और पुलिस ने एक बार फिर से नशा की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है. आपको बता दें कि रविवार को नशे का एक तस्कर सुरक्षाबलों की गोली का निशान बनकर घायल हो गया. बाद में इस घायल तस्कर को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. सूत्रों के मुताबिक, तस्कर की गिरफ्तारी में नशीले पदार्थ का एक पैकेट पकड़ा गया. हालांकि, घटनास्थल पर सेना के जवान और पुलिस बल मिलकर एक तलाशी अभियान चलाकर इलाके की छान-बीन कर रहें हैं.
आपको बता दें कि रविवार को, पुलिस को इनपुट मिला कि LoC बॉर्डर के करीब करमाड़ा इलाके में कुछ लोग नशे की तस्करी करते देखे गए हैं. इसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, सेना को जानकारी दी. बाद में सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया. जैसे ही तस्कर ने भागने की कोशिश की तो सेना के जवानों ने एक्शन लिया. इसमें एक तस्कर घायल हुआ जिसे तत्काल पुंछ में मौजूद राजा सुखदेव सिंह अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में घायल तस्कर का प्राथमिक उपचार किया गया और उसे राजौरी के GMC राजौरी रेफर किया गया.
गारतलब है कि सुरक्षाबलों ने तस्कर की पहचान कर ली है. तस्कर का नाम यासिर हुसैन है, 21 वर्षीय यासिर पुंछ के करमाड़ा इलाके का रहने वाला है. बाद में इलाके के छान-बीन के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और इलके की तलाशी शुरू कर दी.