Ram lala pran prathishta: कठुआ में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रंगे भक्त
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के चलते प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला कठुआ में भी राम भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला
Latest Photos
22 जनवरी 2024 यानि आज का दिन इतेहास के पन्नो में हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है. सदियों के इंतज़ार के बाद आख़िरकार आज रामलला अपने धाम सदियों आ गए हैं. आज के इस दिन को धूम-धाम से देश के कोने-कोने में एक जश्न की तरह मनाया गया है. इसे में विविध मंदिरों और चौराहों में आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ा बजाने का आनंद लेते हुए कठुआ नगर में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के चलते चर्चा के विषय बन गया है. नागरिकों ने खासकर इस अद्भुत पल में आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए, लंगर लगाकर और आतिशबाजी के साथ इस धार्मिक महोत्सव को यादगार बनाया.
कठुआ के लोगों ने बताया कि इस दिन को वे दीपावली की भावना के साथ मना रहे हैं, क्योंकि इस शानदार मौके पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. यह अद्वितीय क्षण, जिसे वे 500 सालों के इंतजार के बाद देख रहे हैं, उन्हें बहुत खुश कर रहा है.कठुआ शहर में काम करने वाले प्रवासी लोग भी इस मौके को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इस सामाजिक एवं धार्मिक यात्रा में सभी लोग मिलकर एक नए आरंभ की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं.