Bharat Darshan Tour: पुलवामा के छात्रों को CRPF ने भेजा भारत दर्शन पर, देश की अलग-अलग जगहों पर जाएंगे स्टूडेंट्स...
Pulwama students on tour: स्टूडेंट्स के इस टूर के लिए पुलवामा जिले के विभिन्न स्कूलों के 20 छात्रों को चुना गया है. भारत दर्शन यात्रा पर वे देश के अलग-अलग स्थानों जैसे आगरा, दिल्ली और अन्य स्थानों का टूर करेंगे.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में CRPF की 182 बटालियन ने पुलवामा जिले के अलग-अलग स्कूलों के छात्रों (students) के लिए भारत दर्शन यात्रा (Bharat Darshan Yatra) का आयोजन किया है.
स्टूडेंट्स के इस टूर के लिए पुलवामा जिले के विभिन्न स्कूलों के 20 छात्रों को चुना गया है. भारत दर्शन यात्रा पर वे देश के अलग-अलग स्थानों जैसे आगरा, दिल्ली और अन्य स्थानों का टूर करेंगे.
वहीं, सोमवार को भारत दर्शन यात्रा पर रवाना होने वाले छात्रों की बस को DEPO मंजूर अहमद, CO 182Bn CRPF दीपक डोंडियाल और 182Bn CRPF के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने CRPF मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान ये छात्र श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली (IGI airport) के लिए उड़ान भरेंगे.
आपको बता दें कि भारत दर्शन यात्रा का हिस्सा बनने वाले छात्र काफी उत्साहित और खुश दिखे. ऐसे इसलिए, क्योंकि वे अब उन स्थानों का दौरा करेंगे जिन्हें उन्होंने केवल किताबों में देखा है.
ऐसे ही एक छात्र, दानिश बिलाल ने कहा कि वह सीआरपीएफ 182 बटालियन की पहल से बेहद खुश हैं क्योंकि वह देश के अन्य राज्यों का पता लगाने जा रहे हैं जिनके बारे में उन्होंने केवल पाठ्य पुस्तकों में सुना और देखा है. उन्होंने कहा कि इससे उनकी शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि स्टूडेंट्स का ये ग्रुप विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों का भी पता लगाएगा.
गौरतलब है कि छात्रों ने ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सीआरपीएफ 182बीएन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां छात्र देश के अन्य राज्यों का भ्रमण करेंगे और ऐतिहासिक स्थानों को भी देखेंगे.