CRPF: CRPF के मुफ्त मेडिकल कैंप में पुलवामा के कोने कोने से पहुंचे लोग...

Free Medical Camp: आपको बता दें कि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन और CRPF के 5 डॉक्टर्स इस कैम्प में आए. और लोगों का चेकअप करके मुफ्त दवाएं भी तक़सीम की.182 बटालियन के Commanding Officer (CO) दीपक डोंडियाल और 183 बटालियन राजेश कुमार ने कहा कि CRPF हमेशा वादी के लोगों की भलाई के लिए हर तरह की कोशिश करते रहते है.

CRPF: CRPF के मुफ्त मेडिकल कैंप में पुलवामा के कोने कोने से पहुंचे लोग...
Stop

Jammu and Kashmir: CRPF के 182 बटालियन और 183 बटालियन की ओर से एक मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि पुलवामा के करीमाबाद में आयोजित इस कैम्प में ज़िले के अलग-अलग इलाकों से बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. 

आपको बता दें कि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन और CRPF के 5 डॉक्टर्स इस कैम्प में आए. और लोगों का चेकअप करके मुफ्त दवाएं भी तक़सीम की.182 बटालियन के Commanding Officer (CO) दीपक डोंडियाल और 183 बटालियन राजेश कुमार ने कहा कि CRPF हमेशा वादी के लोगों की भलाई के लिए  हर तरह की कोशिश करते रहते है. 

वहीं, मक़ामी लोगों ने CRPF की इस पहल का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद ज़ाहिर की कि मुस्तक़बिल में भी ऐसे कैम्प लगाए जाए.

CRPF के 182 बटालियन और 183 बटालियन की ओर से एक मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि पुलवामा के करीमाबाद में आयोजित इस कैम्प में ज़िले के अलग-अलग इलाकों से बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. 

आपको बता दें कि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन और CRPF के 5 डॉक्टर्स इस कैम्प में आए. और लोगों का चेकअप करके मुफ्त दवाएं भी तक़सीम की.182 बटालियन के Commanding Officer (CO) दीपक डोंडियाल और 183 बटालियन राजेश कुमार ने कहा कि CRPF हमेशा वादी के लोगों की भलाई के लिए  हर तरह की कोशिश करते रहते है. 

वहीं, मक़ामी लोगों ने CRPF की इस पहल का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद ज़ाहिर की कि मुस्तक़बिल में भी ऐसे कैम्प लगाए जाए.

Latest news

Powered by Tomorrow.io