Banihal Medical Camp : बनिहाल में CRPF के फ्री मेडिकल कैंप में 500 से ज्यादा मरीजों का किया गया इलाज...

CRPF 166 Battalion : रामबन जिले के सुदूर इलाके- कास्कूट में आयोजित इस मेडिकल कैंप में 500 से ज्यादा बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने मरीज़ों को मुफ्त दवाएं भी दी गईं.

Banihal Medical Camp : बनिहाल में CRPF के फ्री मेडिकल कैंप में 500 से ज्यादा मरीजों का किया गया इलाज...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बनिहाल में मौजूद CRPF की 166वीं बटालियन ने रविवार को रामबन जिले में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया. दरअसल, सीआरपीफ ने अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जिले के सुदूर इलाके- कास्कूट में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.

वहीं, इस मौके पर DIG Ops Jammu NORTH - राजेश ढाकरवाल बतौर मुख्य अतिथि यहां मौजूद रहे. राजेश ढाकरवाल ने इस फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया.

आपको बता दें कि बनिहाल के उप-जिला अस्पताल (SDH) के सहयोग से आयोजित इस कैंप में अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाके के लोगों का मुफ्त में चेकअप कर इलाज किया. 

गौरतलब है कि इस मेडिकल कैंप में 500 से ज्यादा बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने मरीज़ों को मुफ्त दवाएं भी दी गईं. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io