CRPF Medical Camp: काजीगुंड की जनता के लिए CRPF ने शुरू किया फ्री मेडिकल कैंप, 300 मरीजों को दी फ्री दवाएं...

Free Medical Checkup: सीआरपीएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम (CAP) के तहत मंगलवार को काजीगुंड के वेसु इलाके में सीआरपीएफ की 46वीं बटालियन द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि सीआरपीएफ की 46 वी बटालियन द्वारा आयोजित ये तीसरा चिकित्सा शिविर है.

CRPF Medical Camp: काजीगुंड की जनता के लिए CRPF ने शुरू किया फ्री मेडिकल कैंप, 300 मरीजों को दी फ्री दवाएं...
Stop

Jammu and Kashmir: सीआरपीएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम (CAP) के तहत मंगलवार को काजीगुंड के वेसु इलाके में सीआरपीएफ की 46वीं बटालियन द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि सीआरपीएफ की 46 वी बटालियन द्वारा आयोजित ये तीसरा चिकित्सा शिविर है.

वहीं, इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सीआरपीएफ 46 बटालियन सदुरा के कमांडेंट (CCD) श्यामल भौमिक ने डिप्टी कमांडेंट आरएन सिंह की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर काजीगुंड के थाना प्रभारी मुजामिल अहमद, पीआरआई और नागरिक समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

कार्यक्रम में मुफ्त चिकित्सा जांच और बीमारी के लिए आवश्यक दवाओं का वितरण शामिल था. वेस्सु गांव और इसके आसपास के गांवों जिनमें दमजान, सेसमैन, चेकी राजवाली, चांडियन पाजन, मोंढोल शामिल हैं, के लगभग 300 लोगों ने मुफ्त चिकित्सा परामर्श और उपचार से लाभ उठाया.

वेसु और इसके आसपास के गांवों के स्थानीय निवासियों, जिन्होंने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया, ने सीआरपीएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की काफी सराहना की.

इस दौरान, स्थानीय लोगों ने कहा, "हम सीआरपीएफ से भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने का आग्रह करते हैं ताकि गरीब लोगों को लाभ मिल सके."

Latest news

Powered by Tomorrow.io