Lok Sabha Election 2024: कश्मीर में कांग्रेस की नई मुहीम, शुरू किया 'मेरा पहला वोट फॉर इंडिया' अभियान...
J&K Youth Congress: कश्मीर के युवाओं को साधने के लिए जम्मू-कश्मीर यूथ कांग्रेस ने जम्मू में 'मेरा पहला वोट फॉर इंडिया' अभियान शुरू किया है. पार्टी ने कश्मीर के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वाट डोलने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने नौजवानों को बताया राष्ट्र निर्माता...
Latest Photos
Mera Pehla Vote for India: कश्मीर (Jammu and Kashmir) के युवाओं को साधने के लिए जम्मू-कश्मीर यूथ कांग्रेस ने जम्मू में 'मेरा पहला वोट फॉर इंडिया' अभियान शुरू किया है. जम्मू में शहीदी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय पर सोमवार को यूथ कांग्रेस के प्रधान आकाश भारत ने पार्टी के इस अभियान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए पार्टी का मकसद ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है. प्रदेश में जिन 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले नौजवानों (Young Voter) का वोट डालना जरूरी है, वे इसके हकदार भी हैं.
राष्ट्र निर्माण में नौजवानों की अहम भूमिका
पार्टी के नेता आकाश भारत ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में देश के नौजवानों का अहम योगदान है. हमारे नौजवान राष्ट्र और राज्य के भविष्य को दिशा दे सकते हैं. इसी के साथ उन्होंने कश्मीर के नौजवानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की. इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंहगाई, बेरोजगारी और मंदी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.
युवाओं से वोट की अपील
गौरतलब है कि, साल 2024 के मार्च में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा वोट जुटाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में कश्मीर के नौजवानों को साधने के लिए पार्टी ने 'मेरा पहला वोट फॉर इंडिया' अभियान लॉन्च किया है. पार्टी इस अभियान को हर एक विधानसभा क्षेत्र से लेकर, हर एक जिले तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है...