Poonch News : मेंढर में गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, लोग परेशान लेकिन प्रशासन चुप क्यों ?
पुंछ के मेंढर में अडी गांव सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां आए दिन हादसे पेश आते है. और अगर बारिश का मौसम हो तो फिर इस सड़क से गुज़रना और भी जोखिम भरा हो जाता है.
Latest Photos
Poonch News : पुंछ के मेंढर सब डिविजन के दूर दराज गांव अडी में सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है जिसकी वजहसे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, इस खराब सड़क की वजह से यहां आए दिन हादसे भी हो रहें हैं लेकिन लोगों की लाख शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है.
आपको बता दें कि अड़ी गांव की ये सड़क पिछले कई साल से इसी हाल में है. गांववालों का कहना है कि लिंक रोड से लेकर सुरोती तक सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां आए दिन हादसे पेश आते है. और अगर बारिश का मौसम हो तो फिर इस सड़क से गुज़रना और भी जोखिम भरा हो जाता है.
गावंवालों के मुताबिक उन्होंने कई बार जिला विकास आयुक्स और सरकार से इसे ठीक कराने की अपील की है लेकिन उनकी शिकायतों पर अभी तक कोई तवज्जो नही दिया गया. नतीजा ये है कि इस खराब सड़क की वजह से आए दिन यहां गाड़ियां गड्डों में फंस जाती हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कतों होती है.
ऐसे में एक बार फिर से गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग उठाई है कि वो इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाएं ताकि उनकी दिक्कतें कम हो सकें.