Anantnag Encounter: अनंतनाग में आतंकियों से लड़ते हुए कर्नल, मेजर और DSP शहीद... जल्द खत्म होंगे आतंकी ऑपरेशन जारी...

3 Officers dies in Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से बुधवार सुबह देश को गमगीन कर देने वाली एक खबर सामने आई. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने किया हमला. मुठभेड़ में सेना के दो अफसर समेत पुलिस अधिकारी शहीद. तीनों अधिकारियों की शहादत के बाद देश में शोक की लहर...

Anantnag Encounter: अनंतनाग में आतंकियों से लड़ते हुए कर्नल, मेजर और DSP शहीद... जल्द खत्म होंगे आतंकी ऑपरेशन जारी...
Stop

Anantnag Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में बुधवार सुबह अनंतनाग जिले में हुई मुठभेड़ (Anantnag Encounter) में भारतीय सेना के कर्नल (Col.) मनप्रीत सिंह और मेजर (Major) आशीष धोनैक शहीद हो गए. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक (DSP) हुमायूं भट्ट भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गए. इन तीनों अधिकारियों की शहादत के बाद देश में शोक की लहर है. आपको बता दें कि सुरक्षा बलो (Security Forces) और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एक सर्च ऑपरेशन (Officers Dead in Search Operation) के दौरान आतंकियों ने जवानों पर हमला कर दिया. जवानों की शहादत के बाद सेना ने अपने इस ऑपरेशन को तेज कर दिया है. हालांकि मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं. 

आतंकियों ने शुरू की फायरिंग

सेना के अधिकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम अनंतनाग के कोकरनाग इलाके के हलूरा गंडूल में कुछ आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला.  जिसके बाद सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम (Joint Operation) ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही सेना के जवानों ने आगे बढ़ना शुरू किया, आतंकियों ने सुरक्षाबल पर गोलीबारी (Firing) शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में सेना और पुलिस के एक-एक अधिकारी गोली लगने के बाद जख्मी हो गए. जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया. आपको बता दें कि हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान (Terrorist From Pakistan) से आए हैं.

कर्नल मनप्रीत सिंह थे टीम लीड

आपको बता दें कि कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकियों के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया, हालांकि इसे रात होते ही बंद कर दिया गया. इस सर्च ऑपरेशन में कर्नल मनप्रीत सिंह अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने कर्नल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें मनप्रीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मेजर आशीष को मिलने वाला था सेना मेडल

आपको बता दें कि, अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सेना के मेजर आशीष धोनौक भी शहीद हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि मेजर आशीष को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए इस साल सेना मेडल दिया जाना था. हरियाण के पानीपत में रहने वाले मेजर आशीष धोनैक की दो साल पहले ही जम्मू में पोस्टिंग हुई थी. उनकी एक 2 साल की बेटी है. मेजर की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 

DSP हुमायूं भट हैं 2 महीने की बेटी के पिता

सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि DSP हुमायूं भट्ट (Humayun Bhat) दो महीने पहले ही एक बेटी के पिता बने थे. वहीं हुमायूं के पिता गुलाम हसन भट्ट भी अपने वक्त में जम्मू-कश्मीर पुलिस में महानिरीक्षक (IG) रह चुके हैं.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io