Lal Singh Joins Congress : चौधरी लाल सिंह को लेकर सस्पेंस खत्म, 10 साल बाद कांग्रेस में हुई वापसी !

J&K Congress : चौधरी लाल सिंह को लेकर सस्पेंस खत्म. 10 साल बाद कांग्रेस में हुई वापसी. लाल सिंह की वापसी के बाद उधमपुर -डोडा-कठुआ सीट से उनके उम्मीदवार बनने की चर्चा भी तेज हो गई है . लाल सिंह का कहना कि वो जहां भी जाते हैं सरकार उसी की पार्टी बनती है.

Lal Singh Joins Congress : चौधरी लाल सिंह को लेकर सस्पेंस खत्म, 10 साल बाद कांग्रेस में हुई वापसी !
Stop

Jammu and Kashmir : तकरीबन एक दशक के बाद जम्मू कश्मीर के चर्चित लीडर चौधरी लाल सिंह की कांग्रेस में वापसी हो गई है . बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस हेड ऑफिस में एक स्पीच के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पवन खेड़ा और JKPCC के अध्यक्ष विकार रसूल ने लाल सिंह का पार्टी में स्वागत किया . 

साल 1986 में बसोहली से पहली बार एमएमल बने लाल सिंह सन 2004 तक असेंबली के रिप्रेजेंटेटिव रहे . वहीं, 2004 और 2009 में उधमपुर - कठुआ सीट से वो लोकसभा पहुंचे . 

जिसके बाद, 2014 में टिकट न मिलने के सबब वो बीजेपी में शामिल हो गए थे . लाल सिंह की वापसी के बाद उधमपुर -डोडा-कठुआ सीट से उनके उम्मीदवार बनने की चर्चा भी तेज हो गई है . लाल सिंह का कहना कि वो जहां भी जाते हैं सरकार उसी की पार्टी बनती है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io