Fake IAS Officer: खुद को IAS बताकर, सरकारी नौकरी का देता था झांसा, करता था ठगी, हुआ गिरफ्तार...

Fake IAS Officer Arrested: जम्मू कश्मीर पुलिस ने बडगाम में एक शातिर बदमाश ठग को गिरफ्तार किया. आपको बात दें कि खुद को IAS अफसर बता कर करता था लोगों से ठगी.

Fake IAS Officer: खुद को IAS बताकर, सरकारी नौकरी का देता था झांसा, करता था ठगी, हुआ गिरफ्तार...
Stop

Fake IAS Officer Busted in J&K: जम्मू कश्मीर पुलिस ने बडगाम में एक शातिर बदमाश ठग को गिरफ्तार किया. आपको बात दें कि खुद को IAS अफसर बता कर करता था लोगों से ठगी. ये आरोपी लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पैसे की ठगी करता था. अब तक अपनी ठगी के जाल में अनेकों लोगों को फंसा चुका है आरोपी. 

वहीं, बडगाम पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचाना कर ली गई है. आरोपी आयुष कौल ने खुद को IAS अधिकारी बताकर बडगाम के रहने वाले एक इंसान को ठग लिया. ठगों ने सराकारी नौकरी का झांसा देकर 6.5 लाख रुपये ठग लिए. 

पुलिस ने बताया, 18 अक्टूबर को अलीपोरा पुतलीबाग के रहने वाले गुलाम हसन मलिक ने ठगी को लेकर बडगाम पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई. हसन मलिक के मुताबित, श्रीनगर के राजबाग के रोज लेन नंबर 06 के निवासी आयुष कौल ने उनसे ठगी की है. उन्होंन बताया कि खुद को आईएएस अधिकारी बताकर आयुष ने उनके बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. वे आरोपी के जाल में फंसकर  6.5 लाख रुपये दे बैठे.   

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419 और 420 के तहत एक FIR दर्ज कर ली गई है. FIR को संख्या 302/2023 है. आपको बता दें कि, बडगाम पुलिस ने शिकायत की जांच करते हुए आयुष कौल को धर दबोचा. इसके अलावा आयुष के साथी बुरहान बशीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io