Medical Camp : घाटी के नौजवानों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे BSF के जवान...
BSF Drug Awareness Rally : BSF की तरफ़ से मुफ्त मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया. बड़ी तादाद में लोगों ने कैंप का उठाया फ़ायदा. कैंप में शामिल लोगों को नशे के ख़िलाफ़ किया जागरूक. लोगों ने BSF का अदा किया शुक्रिया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : राजौरी के GOVERNMENT HIGHER SECONDARY SCHOOL PANJGRAIN में भारतीय फ़ौज की तरफ़ से मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए और कैंप का फ़ायदा उठाया .
वहीं, इस दौरान BSF एक अधिकारी ने बताया कि BSF के DIG की तरफ़ से ये कैंप लगाया गया है. इसका मक़सद नौजवानों को नशे की लत से दूर रखना और नशे के खिलाफ जागरूक करना है. इसके इलावा लोगों को मेडिकल सुविधाएं मुहैया करना है.
आपको बता दें कि BSF के इस क़दम की लोगों ने तारीफ़ की और BSF का शुक्रिया अदा किया . इस मौक़े पर स्कूल प्रिंसिपल ने भी BSF के क़दम की तारीफ़ की...