Poonch News : गड्ढे में तब्दील हुई मेंढर की ये सड़क, 10 साल से प्रशासन ने नहीं ली सुध

मेंढर के पूर्व विधायक जावेद राणा ने बलनोई गांव का दौरा किया जिसमें उन्होंने इस सड़क मार्ग को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मांग की है कि इन सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों की तरफ भी ध्यान केंद्रित किया जाए और इस मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करें ताकि इन लोगों को होने वाली मुशकिलों से निजात मिल सके.

Poonch News : गड्ढे में तब्दील हुई मेंढर की ये सड़क, 10 साल से प्रशासन ने नहीं ली सुध
Stop

जम्मू कश्मीर Poonch : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सरहदी इलाके बलनोई में खस्तहाल सड़क की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और मेंढर से पूर्व विधायक जावेद अहमद राणा ने हाल ही में इस इलाके का दौरा किया और सड़क का जायज़ा लिया. 

जावेद अहमद ने सड़क की खस्ताहाली को लेकर इंतेज़ामिया पर निशाना साधा और कहा कि पिछले कई साल से ये सड़क जर्जर हालत में है लेकिन इस तरफ प्रशासन ने कभी ध्यान ही नही दिया. 

उन्होंने आगे  उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील कि है कि वो इन सरहदी इलाकों पर भी थोड़ा ध्यान दें. उन्होंने कहा कि इन सरहदी इलाकों पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए और इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराना चाहिए ताकि मकामी लोगों को होने वाली मुश्किलों से निजात मिल सके. 

उधर, यहां रहने वाले लोगों के मुताबिक पिछले 10 साल से इस सड़क की हालत यूं ही जर्जर है, लेकिनप्रशासन और संबंधी विभाग ने हमेशा इस सड़क को अनदेखा किया है. लोगों के मुताबिक उन्होंने कई बार प्रशासन से इसको लेकर गुहार लगाई है लेकिन उनकी शिकायत पर कभी तव्वजौ नही दी गई. नतीजा ये है कि आए दिन इस खस्ताहाल सड़क के चलते कई बार यहां हादसे हो जाते हैं. 

ऐसे में लोग बस ही चाहते हैं कि इस रास्ते को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए ताकि उनकी दिक्कतें कुछ कम हो. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io