Azadi Ka Amrit Mahotsav: श्रीनगर में तिरंगा रैली में शामिल LG मनोज सिन्हा, 'भारत माता की जय' के गूंजे नारे

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकले वाली रैली रविवार को LG मनोज सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखाई. 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण समारोह में भारत भर से तकरीबन 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे.

Azadi Ka Amrit Mahotsav: श्रीनगर में तिरंगा रैली में शामिल LG मनोज सिन्हा, 'भारत माता की जय' के गूंजे नारे
Stop

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकले वाली रैली रविवार को LG मनोज सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखाई. ये तिरंगा रैली डल झील के से होते हुए बॉटनिकल गार्डन तक निकाली गई. इस दौरान रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से आसामान गूंज उठा. तिरंगा रैली में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग और बाकि दूसरे आला अधिकारी भी शामिल हुए.

इस कार्यक्रम के दौरान LG मनोज सिन्हा बोले कि आज जम्मू-कश्मीर का आसमान पूरी तरह से तिरंगे के रंग में रंग गया है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनकी कोशिश से कश्मीर की आवाम के दिलों में देशभक्ति और एकता का जोश भर गया  है. आज घाटी के नौजवान अपने हाथों में तिरंगा उठा कर शान से लहरा रहे हैं. LG ने कहा, 'हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश मुहीम आवाम के दिलों में एकजुटता की भावना को और बढ़ा रही है.

इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह भी तिरंगा रैली में  शामिल हुए. उनका कहना था कि, उन्हें तिरंगा रैली में हिस्सा बनने पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि, इस साल की रैली पिछले साल की तुलना में काफी बड़ी थी. हम देशभर में शांति कायम रखने के लिए काम कर रहे हैं. कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

इस दैरान एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ताकि कश्मीर के बाशिंदे बिना किसी डर के साथ आजादी के इस त्योहार को मना सकें. इससे पहले भी पुलिस महकमे ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

रविवार को श्रीनगर में आयोजित विशाल तिरंगा रैली में नौजवानों के भीतर देशभक्ति और राष्ट्रवाद का भारी जोश देखने को मिला. इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लेने की बात कही है. 

पीएम मोदी ने कहा था कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता की भावना का प्रतीक है. उन्होंने जनता से 'हर घर तिरंगा' वेबसाइट पर जाकर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करने की भी बात कही. इस साल 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण समारोह में भारत भर से तकरीबन 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे.

Latest news

Powered by Tomorrow.io