Baramulla Stadium : पूर्व CDS बिपिन रावत के नाम पर रखा गया बारामूला स्टेडियम का नाम; LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन
Bipin Rawat Stadium: मंगलवार को पूर्व CDS बिपिन रावत के नाम पर बारामूल स्टेडियम का नाम रखा गया है. जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि, 'कश्मीर में शांति और प्रगति में जनरल रावत का बड़ा योगदान रहा है.'
Latest Photos
जम्मू कश्मीर Bipin Rawat: पूर्व CDS बिपिन रावत के नाम पर बारामूल स्टेडियम का नाम रखा गया है. एलजी मनोज सिन्हा ने मंगलवार को बारामूला में जनरल बिपिन रावत स्टेडियम का उद्घाटन किया है.
जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि, 'कश्मीर में शांति और प्रगति में जनरल रावत का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने उत्तर कश्मीर में कई पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. इसलिए देश ने बारामूला स्टेडियम का नया नाम जनता को समर्पित करते हुए बहादुर सैनिक और सैन्य रणनीतिकार, जनरल बिपिन रावत को अर्पित किया है.'
आपको बता दें कि देश के पहले CDS का निधन साल 2012 में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ था. वो अपनी पत्नी मधुलिका और निजी स्टाफ के साथ वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर से जा रहे थे, लेकिन तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा विमान में मौजूद अन्य 11लोगों की भी जान चली गई थी.
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जन्मे बिपिन रावत ने अपने पूरे जीवनकाल में देश के प्रति कई अहम जिम्मदारियों निभाई. जिनकी वजह से देश को उनपर फक्र है.