Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक और पुल बनकर हुआ तैयार, नितिन गडकरी ने किया ट्वीट...
Transport Minister Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट के जरिए पुल की तस्वीरें साझां कर लोगों कों पुल निर्माण की जानकारी दी. 224 मीटर लंबे इस पुल ने रास्ते की लंबाई को 125 मीटर तक घटा दिया है.
Latest Photos
New Flyover on Jammu-Srinagar Highway: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले से होकर गुजरने वाले जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे-44 पर 224 मीटर लंबा एक नया पुल राष्ट्र को समर्पित हो गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार के दिन ट्वीट कर बताया कि रामबन के शेरेबीबी इलाके बनकर तैयार हुए ये वायाडक्ट पर बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
आपको बता दें कि नितिन गडकरी ने एक्स यानि ट्विटर (Twitter) पर पुल की तस्वीरें साझां करते हुए लिखा कि "यह परियोजना क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देती है और इसकी समग्र कनेक्टिविटी को बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 12 करोड़ की अनुमानित लागत के साथ शेरेबीबी में 224 मीटर वियाडक्ट (2-लेन) का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. यह बुनियादी ढांचा एनएच-44 के रामबन से बनिहाल खंड पर स्थित है."
📍 In Jammu & Kashmir, we have successfully 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐚 𝟐𝟐𝟒-𝐦𝐞𝐭𝐞𝐫 𝐯𝐢𝐚𝐝𝐮𝐜𝐭 (𝟐-𝐥𝐚𝐧𝐞) 𝐚𝐭 𝐒𝐡𝐞𝐫𝐞𝐛𝐢𝐛𝐢, 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚𝐧 𝐞𝐬𝐭𝐢𝐦𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐜𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝟏𝟐 𝐂𝐫𝐨𝐫𝐞𝐬. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐧𝐟𝐫𝐚𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐮𝐫𝐞… pic.twitter.com/TWhCcbDxMj
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 16, 2023
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 224 मीटर लंबे ये फ्लाईओवर के बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है. 224 मीटर लंबे इस पुल ने रास्ते की लंबाई को 125 मीटर तक घटा दिया है. इसके बन जाने से पहाड़ों को काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस पुल के बन जाने से न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि हाईवे का परिवहन भी सुधरेगा.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है.