75th Republic Day: भद्रवाह के ADC दिलमीर चौधरी ने फहराया तिरंगा, NCC कैडेट्स ने दी सलामी...
ADC Dilmir Choudhary: रिपब्लिक डे समारोह के दौरान, ADC दिलमीर चौधरी ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट दस्तों से सलामी ली. जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, IRP और NCC, NCC गर्ल्स और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. इसके बाद में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: रिपब्लिक डे के मौके पर जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में, भीषण ठंड के बावजूद भी भद्रवाह में तिरंगा फहराया गया. दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस की टुकड़ियां, स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेटों के साथ-साथ बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भद्रवाह के न्यू बस स्टैंड इलाके में जमा हुए. जिसके बाद, शुक्रवार सुबह, 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया.
वहीं, भद्रवाह के न्यू बस स्टैंड कोटली इलाके में हुए, रिपब्लिक डे समारोह में असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर, दिलमीर चौधरी ने तिरंगा फहराया.
इसके अलावा, शहर के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, न्यायालय और अन्य विभागों ने भी 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने-अपने परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य समारोह, भद्रवाह के न्यू बस स्टैंड इलाके में भद्रवाह में आयोजित किया गया. जहां, ADC दिलमीर चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, एसपी विनोद शर्मा ने की.
गौरतलब है कि रिपब्लिक डे समारोह के दौरान, ADC दिलमीर चौधरी ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट दस्तों से सलामी ली. जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, IRP और NCC, NCC गर्ल्स और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. इसके बाद में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
बता दें, गणतंत्र दिवस के मौके पर, समारोह की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान और मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई. जिसके बाद परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की टुकड़ियों का निरीक्षण किया गया.