Udhampur News: पुलवामा हमले की 5वीं बरसी, उधमपुर में दी गई शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
Udhampur News: 14 फरवरी, 2019 को श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे, उनकी पांचवीं बरसी पर देश सहित प्रदेश में भी शहीदों को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
Latest Photos
Udhampur News: पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को पांचवीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान ऊधमपुर दौमेल चौक के दुकानदारों और युवाओं ने बीती रात श्द्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च भी निकाला गया. शहीदों के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे. जिनके द्वारा इन वीर शहीदों की शहादत को याद करते हुए लोगों की आंखें नम हो गईं.14 फरवरी, 2019 को श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. शहर के लाल चौक में स्थानीय दुकानदारों और युवाओं द्वारा एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
वह साल था 2019, महीना था फरवरी का और तारीख थी 14 की. इस दिन 40 घरों में मातम पसर गया. मु्ल्क के हर एक इंसान की आंखों में आंसू था. 14 फरवरी 2019 भारत ने 40 वीर जवान को खो दिया था. इस घटना को पांच साल बीत चुके हैं. 14 फरवरी 2019 दिन ने सभी के दिलों को दहला दिया था. 14 फरवरी के दिन साल 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीपीआरएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.