J&K Police Passing out Parade: कश्मीर पुलिस में शामिल हुए 510 नए रंगरूट, नशा आज की सबसे बड़ी चुनौती- LG सिन्हा

LG Sinha on J&K POlice: LG मनोज सिन्हा ने कहा नशा बन चुका है सबसे बड़ी चुनौती. प्रदेश में आतंकवाद से निबटने और काननू बनाए रखने में जम्मू-कश्मीर पुलिस है काफी अहम.

J&K Police Passing out Parade:  कश्मीर पुलिस में शामिल हुए 510 नए रंगरूट, नशा आज की सबसे बड़ी चुनौती- LG सिन्हा
Stop

LG Manoj Sinha: जम्मू कश्मीर पुलिस में 510 रंगरूटों को पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इस दौरान जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे. इस दौरान उपराज्यपाल ने पुलिस बल को संबोधित किया. बुधवार को पुलिस की पासिंग आउट पेरड को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा, मौजूदा वक्त में नशा और मनोवैज्ञानिक युद्ध इनसानियत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है.

अपनानी होगी जीरो टॉलरेंस की नीति

 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि पुलिस को इन खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने की जरूरत है। प्रदेश में विध्वंसक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की जरूरत है।

नशा सबसे बड़ी चुनौती

जम्मू कश्मीर के बारमुला जिले के शीरी में पुलिस के 510 नए रंगरूटों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "आपके सामने कई चुनौतियां हैं. आज सबसे बड़ा खतरा मादक पदार्थ और मनोवैज्ञानिक युद्ध है. ये दोनों मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौतियां हैं."

मनोज सिन्हा ने कहा कि पुलिस बलर और सुरक्षा बलों को सतर्क रहकर प्रदेश में नशे और आतंकवाद पर लगाम कसनी होगी. वहीं, उग्रवादियों और विध्वंसक तत्ववों के लिए जीरो टॉलरेंस अपनाना होगा. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io