बॉबी देओल ने रोमांटिक अंदाज में बीवी को किया बर्थडे विश
Bobby Deol-Tanya Deol: बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल आज अपना बर्थडे मना रही हैं. एनिमल एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की और खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
Latest Photos
Bobby Deol Wished Birthdya wife: बॉबी देओल इन दिनों एनिमल की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही बॉबी अपनी पर्सनल लाइफ भी खूब एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बॉबी अपनी वाइफ के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. वहीं आज बॉबी ने अपनी वाइफ तानिया के बर्थडे के मौक पर पत्नी को बेहद रोमांटिक अंदाज में ही विश किया है.
रोमांटिक अंदाज में बर्थडे किया विश
बॉबी देओल और तान्या देओल बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में से माने जाते हैं. ये जोड़ी हमेशा कपल गोल सेट करती नजर आती है. शादी के सालों बाद भी बॉबी और तान्या का एक दूसरे के लिए अटूट प्यार है. एनिमल एक्टर ने अपनी वाइफ को खास अंदाज में विश किया है. बॉबी ने सोशल मीडिया पर एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की. बॉबी ने तस्वीर में अपनी पत्नी को हग किया है. इस रोमांटिक फोटो को शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी बर्थडे टू लव ऑफ माई लाइफ."
बॉबी और तान्या की लव स्टोरी
कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली तान्या आहूजा से बॉबी देओल की शादी हुई हैं, बॉबी देओल पहली ही नजर में तान्या को देखकर दिल हार गए थे. बॉबी अपने कुछ दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में गए थे, जहां तान्या भी आई थीं. वहां बॉबी की नजर तान्या पर पड़ी और बॉबी, तान्या को दिल दे बैठे. बॉबी ने जुगाड़ से तान्या का फोन नंबर निकाला लेकिन तान्या ने बॉबी में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया. लेकिन बॉबी देओल ने हार नहीं मानी और एक दिन तान्या को बॉबी ने उसी रेस्तरां में गए, जहां पहली बार मिले थे. बॉबी ने अपनी दिल की बात कह दी और तान्या को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जिसके बाद तान्या ने शादी के लिए हामी भर दी. बता दें तान्या 'द गुड अर्थ' नाम से होम डेकोरेटर्स भी चलाती हैं.