यूथ 20 कंसल्टेशन की मेज़बानी करने को तैयार है यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर

श्रीनगर, तीन मई को यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर आने वाले युथ20 कंसल्टेशन की मेज़बानी की तैयारी कर रहा है,

यूथ 20 कंसल्टेशन की मेज़बानी करने को तैयार है यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर
Stop

श्रीनगर, तीन मई को यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर आने वाले युथ20 कंसल्टेशन की मेज़बानी की तैयारी कर रहा है,
जी-20 के तहत 11 मई को अफ़सरान का हुजूम मेज़बानी करेगा,

यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफे़यर्स एंड स्पोर्ट्स के अफ़सरों की एक टीम ने हाल ही में यूनिवर्सिटी का दौरा किया और तैयारी के लिए किए जा रहे लॉजिस्टिक और बाकी इन्तेज़ामात पर चर्चा की, 
वाईस चांसलर प्रोफे़सर नीलोफ़र ख़ान ने एक बैठक में अलग अलग डिपार्टमेंट के अफ़सरों ने इन्तेज़ामात का तफ्सील से ब्यौरा दिया,
ट्रांसपोर्टेशन, खाने पीने के इंतेज़ाम, साइट डेवलपमेंट, मीडिया पब्लिसिटी, बैठने का इंतेज़ाम, आईटी डोमेन और कल्चरल प्रोग्राम्स जैसे मुद्दों पर बात की,
कश्मीर यूनिवर्सिटी की कल्चरल हेरिटेज दिखने के लिए (जो जम्मू-कश्मीर की विरासत है) मेन वेन्यू के बाहर स्पेशल कियोस्क भी लगाएं जाएंगे,
दौरे पर आई टीम ने किये जा रहे इंतज़ामात पर सटिस्फाइ नज़र आये,
कश्मीर यूनिवर्सिटी में यह इवेंट नेशनल इम्पोर्टेंस का है और युवाओं के इम्पोर्टेन्ट रोल पर रौशनी डालता है,
क्लाइमेट चेंज और डिजास्टर रिस्क में कमी जैसे ग्लोबल इश्यूज पर नज़र डालने पर ज़ोर रहेगा,
यूथ20 कंसल्टेशन दुनिया भर के युवा नेताओं को अपने सलाह शेयर करने के लिए एक स्टेज दे रहा है जैसे, 
पर्सपेक्टिव्स एंड आइडियाज, फोस्टरिंग डायलाग और कोलैबोरेशन टुवर्ड्स सस्टेनेबल सोलूशन्स

Latest news

Powered by Tomorrow.io