DAJGUA Scheme : प्रधानमंत्री की DAJGUA के तहत जम्मू-कश्मीर के ट्राइबल को मिलेगा फ़ायदा !

Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan : पीएम मोदी की तरफ़ से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान स्कीम 5 साल के लिए लॉन्च की गई है. जिसका बजट 79,156 करोड़ रुपये रखा गया है. इसमें केंद्र सरकार की तरफ़ से 56,333 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि रियासती सरकार 22,823 करोड़ रुपये इस स्कीम पर ख़र्च करेगी.

DAJGUA Scheme : प्रधानमंत्री की DAJGUA के तहत जम्मू-कश्मीर के ट्राइबल को मिलेगा फ़ायदा !
Stop

Jammu and Kashmir : पुलवामा ज़िला इंतज़ामिया की तरफ़ से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. DC office complex में आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम में बड़ी तादाद में अधिकारी शामिल हुए. 

पुलवामा में होने वाले इस प्रोग्राम में अलग-अलग इलाक़े से ताल्लुक़ रखने वाले क़बायली समाज (Tribal Community) के लोगों ने हिस्सा लिया. दरअसल पीएम मोदी की तरफ़ से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान स्कीम 5 साल के लिए लॉन्च की गई है. जिसका बजट 79,156 करोड़ रुपये रखा गया है. इसमें केंद्र सरकार की तरफ़ से 56,333 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि रियासती सरकार 22,823 करोड़ रुपये इस स्कीम पर ख़र्च करेगी. 

बता दें कि इस स्कीम का मुल्क की 26 रियासतों और यूनियन टिरेटरी में रहने वाले ट्राइबल 700 से ज़्यादा ST और 5.38 करोड़ ट्राइबल कम्युनिटीज़ को फ़ायदा मिलेगा. इस स्कीम के ज़रिए social infrastructure, health, education, के इलावा ट्राइबल कम्युनिटीज़ की holistic and sustainable development पर तवज्जो दी जाएगी. 

प्रोग्राम के दौरान, दानिश अली जो ट्राइबल कम्युनिटी से ताल्लुक़ रखते हैं उन्होंने कहा कि सरकार की इस स्कीम से ट्राइबल कम्युनिटी के ऑल ओवर डेवलपमेंट में काफ़ी मदद मिलेगी...

Latest news

Powered by Tomorrow.io