World Tourism Day : वादी-ए-कश्मीर में हर साल सैयाहों की तादाद में हो रहा है इज़ाफ़ा - मनोज सिन्हा...

J&K Tourism : जम्मू कश्मीर में भी धूमधाम के साथ वर्ल्ड टूरिज़्म डे मनाया जाता है. टूरिज़्म के मामले में जम्मू कश्मीर की ख़ास पहचान है. ख़ूबसूरत वादियों और अपने रिच कल्चर की वजह से दुनिया भर में मशहूर 'ज़मीन पर जन्नत' कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर, पर्यटकों को एक लाइफटाइम एक्पीरियंस देता है. जम्मू कश्मीर घूमने आने वाले टूरिस्ट्स की तादाद में साल दर साल इज़ाफ़ा दर्ज किया जा रहा है.

World Tourism Day : वादी-ए-कश्मीर में हर साल सैयाहों की तादाद में हो रहा है इज़ाफ़ा - मनोज सिन्हा...
Stop

Jammu and Kashmir : दुनिया भर में टूरिज़्म की एहमियत बताने के लिए हर साल 27 सितंबर को 'वर्ल्ड टूरिज्म डे' मनाया जाता हैं. साल 2024 की वर्ल्ड टूरिज्म डे की थीम है टूरिज्म एंड पीस यानी पर्यटन और शांति. इस दिन अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर टूरिस्ट मेलों, कल्चरल प्रोग्राम, समेत जागरूकता प्रोग्रामों का भी आयोजित किया जाता है. 

जम्मू कश्मीर में भी धूमधाम के साथ वर्ल्ड टूरिज़्म डे मनाया जाता है. टूरिज़्म के मामले में जम्मू कश्मीर की ख़ास पहचान है. ख़ूबसूरत वादियों और अपने रिच कल्चर की वजह से दुनिया भर में मशहूर 'ज़मीन पर जन्नत' कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर, पर्यटकों को एक लाइफटाइम एक्पीरियंस देता है. जम्मू कश्मीर घूमने आने वाले टूरिस्ट्स की तादाद में साल दर साल इज़ाफ़ा दर्ज किया जा रहा है. इस साल जून 2024 तक जम्मू कश्मीर में कुल 1 करोड़ 08 लाख 41 हज़ार 009 टूरिस्ट गए हैं. साल के आख़िर तक उम्मीद जताई जा रही है कि ये आंकड़े पिछले सारे रिकॉर्ड पार कर जाएंगे. 

इन सैयाहों में देश विदेश समेत पूरी दुनिया के टूरिस्ट शामिल हैं. हर साल रियासत की कमाई में 15 फ़ीसद का उछाल दर्ज किया गया है. 2023 की बात करतें तो सैयाहों की तादाद 2.11 करोड़ से ज़्यादा दर्ज की गई थी. वर्ल्ड टूरिज़्म डे पर एलजी मनोज सिन्हा ने दुनिया भर के लोगों से जम्मू कश्मीर की ख़ूबसूरती को अपनी आंखों से देखने के लिए यहां आने की दावत दी है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io