Winter Festival: विंटर फेस्टिवल के साथ चमक उठा भद्रवाह, टूरिस्ट्स को रास आया विंटर कार्निवल...
Bhaderwah Winter Festival: जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में आयोजित किए जा रहे इस 5-दिवसीय महोत्सव के जरिए भद्रवाह को टूरिस्ट के बीच प्रमुख विंटर डेस्टिनेश बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इस फेस्टिवल की वजह से भद्रवाह कश्मीर आने वाले पर्यटकों का पसंदीदा टूररिस्ट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की भद्रवाह घाटी को सबसे शानदार विंटर डेस्टिनेशन के रूप में प्रदर्शित करते हुए घाटी में विंटर फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है. जिसको लेकर बुधवार को Commissioner Secretary General Administration, संजीव वर्मा ने भद्रवाह किले में 5 दिवसीय 'वाइब्रेंट भद्रवाह विंटर फेस्टिवल' का उद्घाटन किया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में आयोजित किए जा रहे इस 5-दिवसीय महोत्सव के जरिए भद्रवाह को टूरिस्ट के बीच प्रमुख विंटर डेस्टिनेश बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इस फेस्टिवल की वजह से भद्रवाह कश्मीर आने वाले पर्यटकों का पसंदीदा टूररिस्ट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.
भद्रवाह किले से सांस्कृतिक उत्सव के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय कार्यक्रम 28 तारीख को पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता और आदिवासी लोक नृत्य और संगीत के साथ उच्च ऊंचाई वाले घास के मैदान जाई घाटी में होगा और 29 और 30 तारीख को गतिविधियों को बर्फ से भरे गुलदांडा घास के मैदान में ले जाया जाएगा. महोत्सव का समापन 31 दिसंबर को न्यू बस स्टैंड कोटली में प्रसिद्ध पंजाबी गायक काका की प्रस्तुति के साथ होगा.
आयुक्त सचिव संजीव वर्मा ने कहा कि भद्रवाह जम्मू प्रांत के सबसे अधिक देखे जाने वाले गंतव्य के रूप में उभरा है और आगंतुकों की संख्या में वृद्धि निश्चित रूप से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था बल्कि पूरे जम्मू और कश्मीर की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगी.
जम्मू-कश्मीर की भद्रवाह घाटी को सबसे शानदार विंटर डेस्टिनेशन के रूप में प्रदर्शित करते हुए घाटी में विंटर फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है. जिसको लेकर बुधवार को Commissioner Secretary General Administration, संजीव वर्मा ने भद्रवाह किले में 5 दिवसीय 'वाइब्रेंट भद्रवाह विंटर फेस्टिवल' का उद्घाटन किया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में आयोजित किए जा रहे इस 5-दिवसीय महोत्सव के जरिए भद्रवाह को टूरिस्ट के बीच प्रमुख विंटर डेस्टिनेश बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इस फेस्टिवल की वजह से भद्रवाह कश्मीर आने वाले पर्यटकों का पसंदीदा टूररिस्ट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.
भद्रवाह किले से सांस्कृतिक उत्सव के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय कार्यक्रम 28 तारीख को पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता और आदिवासी लोक नृत्य और संगीत के साथ उच्च ऊंचाई वाले घास के मैदान जाई घाटी में होगा और 29 और 30 तारीख को गतिविधियों को बर्फ से भरे गुलदांडा घास के मैदान में ले जाया जाएगा. महोत्सव का समापन 31 दिसंबर को न्यू बस स्टैंड कोटली में प्रसिद्ध पंजाबी गायक काका की प्रस्तुति के साथ होगा.
आयुक्त सचिव संजीव वर्मा ने कहा कि भद्रवाह जम्मू प्रांत के सबसे अधिक देखे जाने वाले गंतव्य के रूप में उभरा है और आगंतुकों की संख्या में वृद्धि निश्चित रूप से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था बल्कि पूरे जम्मू और कश्मीर की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगी.