White Cold Desert: लद्दाख के फोतु ला पास से दिखती हैं काली स्याह पहाड़ियां...

Fotu La Pass: आप भी लद्दाख के White Cold Desert के बीचों-बीच काली स्याह पहाड़ियों को देखने की ताब रखते हैं तो पहुंच जाइए लद्दाख के 'फोतु ला पास'.

White Cold Desert: लद्दाख के फोतु ला पास से दिखती हैं काली स्याह पहाड़ियां...
Stop

Black Mountains near Fotu La Pass: अपनी बेलौस खूबसूरती और भागौलिक मौजूदगी के चलते लद्दाख भारत अहम हिस्सा माना जाता है. लद्दाख की ऊंची और बंजर पहाड़ियों, पहाड़ी दर्रों और शानदार झीलों की वजह से देश का हर एक युवा लद्दाख घूमने का सपना रखता है. आमतौर पर लद्दाख आने वाले टूरिस्ट मोटरसाइकिल के जरिए ही पूरी लद्दाख का सफर करते हैं. यहां तक की कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भी अपने आपको लद्दाख आने से रोक नहीं पाए. बीते महीने अगस्त में राहुल गांधी ने लद्दाख में 5 दिनों तक लगातार अपनी बाइक के जरिए लद्दाख की हर एक मशहूर जगह का दौरा किया. 

आपको बता दें कि लद्दाख में सिर्फ ऊंची और बंजर पहाड़ियों ही नहीं हैं. यहां मौजूद है देश का एकमात्र शीत मरुस्थल. जिसे लोग White Cold Desert के नाम से भी जानते हैं. इसके अलावा लद्दाख के खारदुंग ला पास के करीब मौजूद है बेहद ही शानदार पर्पल माउंटेन. लेकिन आज हम लद्दाख के जिस दर्रे की बात करने वाले हैं वो है 'फोतु ला पास'. अगर आप भी लद्दाख के White Cold Desert के बीचों-बीच काली स्याह पहाड़ियों को देखने की ताब रखते हैं तो पहुंच जाइए लद्दाख के 'फोतु ला पास'. 

आपको बता दें कि, ये फोतु ला पास लद्दाख की राजधानी लेह को कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से जोड़ने का काम करता है. हिमालय की गोद में मौजूद ये दर्रा नेशनल हाईवे- 1 पर स्थित है. अपनी शानदार 13,478 फीट की ऊंचाई के साथ फोतु ला पास लद्दाख के मशहूर  जोजि ला पास को भी मात देता है. गौरतलब है कि जब आप श्रीनगर से लेह की ओर बढ़ेंगे तो रास्ते में आपको मिलेंगी गहरे काले रंग की विशालकाय पहाड़ियां. जो देखने में बेहद ही शानदार नजारा पेश करती हैं. 

सर्दियों में बर्फ की चादर से ढंका रहने वाला ये एक मात्र रास्ता गर्मियां आते आते पूरी तरह साफ होने लगता है. इसी के साथ दिखाई देने लगती हैं White Cold Desert की ये शानदार स्याह पहाड़ियां (Black Mountains).

फोतु ला पास जाने से पहले ध्यान रखें इन चीजों का-

- फोतु ला पास के आस पास के पूरे इलाके में मेडिकल सुविधाओं की कमी है. इसलिए अपने साथ फर्स्ट एड किट ले जाना न भूलें. 
- फोतु ला पास में मोबाइल नेटवर्क का मिलना बेहद मुश्किल है. ऐसे में न तो आप विडियो कॉल कर सकते हैं न ही किसी से फोन पर बात कर पाएंगे. 
- कश्मीर में एंट्री करते ही आपका प्री-पेड सिम कार्ड काम नहीं करेगा. अगर आपको सिम कार्ड की जरूरत है तो पोस्ट-पेड सिम कार्ड लेना पड़ेगा.
- अगर आप फोतु ला पास जाने के लिए बाइक या गाड़ी पर हैं तो अपने साथ पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल/डिजल जरूर रखें. 
- आमतौर पर कश्मीर और लद्दाख में बहुत ज्यादा सर्दी और बर्फ पड़ती है तो ऐसे में पर्याप्त गर्म कपड़े लेकर आएं. या फिर कुछ समय रुककर गर्मियों की शुरूआत में इस ट्रिप का प्लान बनाएं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io