Sunset Park near Dal Lake: डल झील की शाम अब होगी और भी शानदार, बनेगा सनसेट पार्क...

Dal Lake: जम्मू-कश्मीर स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के तहत डल झील के करीब बनाया जाना है एक सनसेट पार्क. सनसेट पार्क बनने से टूरिज्म में बढ़ावे की है उम्मीद...

Sunset Park near Dal Lake: डल झील की शाम अब होगी और भी शानदार, बनेगा सनसेट पार्क...
Stop

Sunset Park in Srinagar: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर में टूरिज्म बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत श्रीनगर में कई परियोजनाओं को विकसित करने का फैसला लिया है. 

झील की सुंदरता में चार चांद

प्रशासन ने डल की सुंदरता में चार चांद लगाने का मन बना लिया है. जिसके लिए वे झील के किनारे एक सनसेट पार्क तैयार करने की योजना बना रहे हैं. जिससे न केवल डल की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि यहां आने वाले सैलानियों की तादाद में भी इज़ाफा होगा.  

बढ़ेगी टूरिस्ट की तादाद 

सनसेट पार्क बन जाने के बाद डल की सुंदरता को निहारने के लिए आने वाले कुदरत पसंद लोगों की संख्या में उछाल देखने को मिलेगा. ये पार्क कुदरत पसंद लोगों को शाम के वक्त झील और सनसेट के शानदार नजारे के लिए एक बेहतरीन व्यूइंग डेक प्रदान करेगा. शाम ढलते ही सूरज की लालिमा झील पर केसरिया रंग बिखेरगी. इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से प्रशासन को श्रीनगर में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. 

शानदार होगा पार्क

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से डल और भी ज्यादा मशहूर हो जाएगी. इसके अलावा सनसेट पार्क के शानदार नजारे के लिए यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिल सकती है. अधिकारियों ने बताया कि सनसेट पार्क में फुटपाथ और शानदार लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी. 

वहीं, इस प्रोजेक्ट से जुड़े और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के ठेकेदार मोहम्मद इकबाल ने बताया कि डल लेक के करीब चल रहा डेवलपमेंट का कार्य श्रीनगर की सुंदरता को और भी ज्यादा निखारेगा. जिससे शहर में आने वाले सैलानियों की संख्या में इज़ाफा होगा. 

मिलेगा नया टूरिज्म प्वॉइंट

आपको बता दें कि डल लेक की सैर करने आए टूरिस्ट्स के लिए ये सनसेट पार्क न केवल बैठने की जगह देगा, बल्कि उनके लिए एक शानदार नजारे का भी माध्यम बनेगा. जिसका वे आनंद ले सकेंगे. सनसेट पार्क तैयार हो जाने के बाद श्रीनगर के टूरिस्टों को एक और  पर्यटन स्थल मिल जाएगा...

Latest news

Powered by Tomorrow.io