Buddha Amarnath Yatra 2023: जम्मू कश्मीर के पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई

Amarnath Yatra: 10 दिन की बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए, शुक्रवार को आधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया और समीक्षा की.

Buddha Amarnath Yatra 2023: जम्मू कश्मीर के पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई
Stop

Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में चल रही 10 दिन की बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए, शुक्रवार को आधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया और समीक्षा की. 

अधिकारियों के मुताबिक, समीक्षा बैठक में इंडियन आर्मी, जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे. इस समीक्षा बैठक का मकसद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और बेहतर रूट मुहैया करना था.

अधिकारियों ने बताया कि इस ज्वॉइंट रिव्यू मीटिंग में पुंछ जिले में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रसद से जुड़ी योजनाओं, सुरक्षा व्यवस्था और रणनीतियों की समीक्षा की गई. दस दिन की इस तीर्थयात्रा का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से 1,000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों का एक जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ.

एक डिफेंस अधिकारी ने बताया कि, ‘‘बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों पर चर्चा और आकलन करने के लिए राजौरी जिले के बुद्धल में एक महत्वपूर्ण संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।’’

बूढ़ा अमरनाथ मंदिर जम्मू-कश्मीर के पुराने और ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है. हर साल यात्रा के दौरान यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ आती है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io