Ladakh: लद्दाख में राहुल ने दौड़ाई ये धांसू बाइक, लाखों की कीमत वाली इस बाइक की पावर और परफॉर्मेंस का नहीं कोई मुकाबला...
Rahul Gandhi on KTM 390 Adventure: राहुल गांधी ने अपनी लद्दाख यात्रा का ज्यादातर सफर KTM 390 Adventure बाइक पर ही किया. लिक्विड कूल्ड इंजन वाली ये उनकी ये धांसू बाइक स्पेशली ऑफरोडिंग के लिए ही तैयार की गई है.
Latest Photos
लेह: कांग्रेसी के अहम चेहरे राहुल गांधी अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी वे ट्रक पर सफर करते हैं, तो कभी बाइक रिपेयर करते हैं. उनकी ऐसी ही अतरंगी तस्वीरे हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी लद्दाख दौर पर हैं. उनके इस लद्दाख दौरे से भी ऐसी ही बहुत सी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं. दरअसल, उन्हें लद्दाख की सड़कों पर एक शानदार एडवेंचर बाइक चलाते हुए देखा जा रहा है. उनके इसी बाइक टूर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं. इनमें राहुल गांधी को एक ऑरेंज और ब्लैक कलर वाली एक शानदार सी बाइक पर राइड करते हुए देखा जा सकता है. उनके इसी बाइक टूर पर बहुत से बाइकराइडरों ने उनका साथ देने के लिए सैकड़ों कि.मी. तक उनके साथ बाइक दौड़ाई.
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर लोगों के मन में कर तरह के सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोग इस बाइक का नाम पूछ रहे हैं, तो कई लोग इस बाइक की कीमत और फीटर्स जानना चाहते हैं. तो चलिए आपके इन सभी सवालों के जवाब हम देते हैं.
दरअसल, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने अपने लद्दाख दौरे पर दुनिया की सबसे मशहूर बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी KTM की KTM Adventure 390 बाइक की सवारी की. एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक है, जिसका पिछले दिनों KTM ने इसका ही एक अपडेट वेरिएंट बाइक लवर्स के लिए लॉन्च किया था.
इंजन है दमदार
373 सीसी के लिक्विड कूल्ड इंजन वाली ये उनकी ये धांसू बाइक स्पेशली ऑफरोडिंग के लिए ही तैयार की गई है. 43.5 BHP की पावर जनरेट करने वाला ये इंजन 37 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. अपने लिक्विड कूल्ड इंजन के चलते ये शानदार बाइक पावर और परफॉर्मेंस के मामले में जबर्दस्त है.
फीचर्स हैं कमाल
कई शानदार फीचर्स वाली ये एडवेंचर बाइक होने किसी सुपरबाइक की तरह अपडेटिड और लेटेस्ट है. इसमें TFTइंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ ड्राइव एनालॉग, राइडर डीटेल, फोन कनेक्टिविटी, डिस्टेंस टू एम्प्टी, टीपीएमएस, स्पीड अलर्ट, बाइक टेंप्रेचर और आरपीएम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा बाइक में एबीएस, ब्लू टूथ कनेक्टिविटी, ऑफ रोड एबीएस, राइड बाय वायर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी शानदार टैक्नोलॉजी भी मौजूद है.
क्या है इस बाइक की कीमत?
मंहगी बाइक्स और गाड़ियों के शौकीन राहुल गांधी की इस KTM Adventure 390 बाइक के वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपये है.