Patni Top: 31 दिसंबर की शाम पत्नी टॉप पर होगा न्यू ईयर ईवेंट...
J&K Tourism: न्यू ईयर पर होने वाले इस प्रोग्राम को बर्फबारी की उम्मीद पर एक दिन के लिए पोस्टपोन किया गया है. बता दें कि आम तौर पर इन दिनों में पट्नी टॉप में बर्फबारी होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. यही वजह है कि नए साल का जश्न मनाने आए सैयाह काफी मायूस दिखे.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: नए साल के मौके पर जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में मौजूद पट्नी टॉप में होने वाले प्रोग्राम को अब एक दिन के लिए टाल दिया गया है. दरअसल, पहले इस इवेंट की शुरूआत 30 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब ये 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगा.
गौरतलब है कि इस प्रोग्राम को बर्फबारी की उम्मीद पर एक दिन के लिए पोस्टपोन किया गया है. बता दें कि आम तौर पर इन दिनों में पट्नी टॉप में बर्फबारी होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. यही वजह है कि नए साल का जश्न मनाने आए सैयाह काफी मायूस दिखे.
वहीं, महकम ए मौसमियात ने एक जनवरी को बालाई इलाकों में हल्की बर्फबारी का इमकान जाहिर किया है. आपको बता दें कि इस इवेंट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि नए साल के जश्न में पंजाब की फोक सिंगर नूरा सिस्टर परफॉर्म करेंगी...
नए साल के मौके पर जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में मौजूद पट्नी टॉप में होने वाले प्रोग्राम को अब एक दिन के लिए टाल दिया गया है. दरअसल, पहले इस इवेंट की शुरूआत 30 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब ये 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगा.
गौरतलब है कि इस प्रोग्राम को बर्फबारी की उम्मीद पर एक दिन के लिए पोस्टपोन किया गया है. बता दें कि आम तौर पर इन दिनों में पट्नी टॉप में बर्फबारी होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. यही वजह है कि नए साल का जश्न मनाने आए सैयाह काफी मायूस दिखे.
वहीं, महकम ए मौसमियात ने एक जनवरी को बालाई इलाकों में हल्की बर्फबारी का इमकान जाहिर किया है. आपको बता दें कि इस इवेंट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि नए साल के जश्न में पंजाब की फोक सिंगर नूरा सिस्टर परफॉर्म करेंगी...