अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, श्राइन बोर्ड ने इस बार नहीं बढ़ाया किराया
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेलिकॉप्टर के टिकट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, पिछले साल की दरों पर ही टिकट मिलेगी। इस सूचना के लोगों को मिलते ही बुकिंग के लिए काफी भीड़ बढ़ गई । इंटरनेट कैफे पर लोगों का आन जाना ज्यादा होने से श्राइन बोर्ड की साइट पर भी ट्रेफिकिंग बढ़ने से कई बार साइट को हैंग होता हुआ पाया गया। बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अब तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हेलिकॉप्टर की बुकिंग मान्यता प्राप्त एजेंटों और अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से होगी।
Latest Photos
अमरनाथ यात्रा 2023: 1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है । इसकी जानकारी श्राइन बोर्ड ने दी, ऑनलाइन बुकिंग के शुरू होते ही धड़ाधड़ बुकिंग की होड़ लग गयी। कई बार बुकिंग साइट के रूकने की भी ख़बर आई। हेलिकॉप्टर सेवा श्रीनगर , बालटाल और पहलगाम से मिलेगी। इस सेवा के शुरू होने से बुजुर्ग लोगों को विशेष तौर पर राहत मिलेगी। इसके अलावा जिनके पास समय कम है वह भी इसका लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इस बार देरी से ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग सेवा शुरू हो रही है।
इस बार सबसे बड़ी राहत की ख़बर ये है कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेलिकॉप्टर के टिकट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, पिछले साल की दरों पर ही टिकट मिलेगी। इस सूचना के लोगों को मिलते ही बुकिंग के लिए काफी भीड़ बढ़ गई । इंटरनेट कैफे पर लोगों का आन जाना ज्यादा होने से श्राइन बोर्ड की साइट पर भी ट्रेफिकिंग बढ़ने से कई बार साइट को हैंग होता हुआ पाया गया। बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अब तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हेलिकॉप्टर की बुकिंग मान्यता प्राप्त एजेंटों और अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से होगी।
बोर्ड के अनुसार, बालटाल रूट के लिए ग्लोबल वैक्ट्रा हेलिक्रॉप लिमिटेड व एरो एयरक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड की सर्विस ली जा रही हैं। इसमें एक तरफ से प्रत्येक यात्री से 2800 रुपये और दोनों तरफ के लिए 5600 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा। इसी तरह पहलगाम रूट के लिए हेरिटेड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की सर्विस ली जा रही हैं।
इसमें एक तरफ के लिए एक यात्री से 4200 रुपये और दोनों तरफ के लिए 8400 किराया लिया जाएगा। इसके अलावा श्रीनगर से पवित्र गुफा के लिए आपरेटर एमएस पवन हंस लिमिटेड की सेवाएं ली जाएंगी। इसमें श्रीनगर-पहलगाम-श्रीनगर रूट के लिए 10800 और श्रीनगर-नीलग्रथ-श्रीनगर रूट के लिए 11700 रुपये किराया लिया जाएगा।
एक जुलाई से शुरू होगी बाबा बर्फानी की सालाना यात्रा
मालूम हो कि इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है। पहली बार 62 दिन की इस यात्रा में रिकार्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। लखनपुर से कश्मीर तक यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को पुख्ता बनाया जा रहा है।
अमरनाथ यात्रा को लेकर केन्द्र सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है, श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर उनके रहने खाने पीने की हर व्यवस्था को बड़ी बारीकी से मॉनिटरिंग कर देखा जा रहा है। सारी व्यवस्थाओं पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की नजर है साथ ही इस पूरी यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने की जिम्मेदारी एल जी मनोज सिन्हा के कंधों पर है। इसलिए अमरनाथ यात्रा को लेकर तमाम होने वाली बैठकों में उनकी मौजूदगी के साथ उनकी मॉनिटरिंग में ही तमाम अफसरों को हिदायत दी जा रही है। सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए सशस्त्र सेना के साथ ही आर्मी को भी जगह जगह पर डिप्लॉय किया गया है। श्रद्धालुओं की रिकोर्ड भीड़ के आने के अनुमान के साथ ही सरकार की तैयारी भी पूरी है।