अब हेलीकॉप्टर से ले सकेंगे गुलमर्ग के दिलकश नज़ारों का लुत्फ़
गुलमर्ग के दिलकश नज़ारों को देखने के लिए से अब हेलीकॉप्टर सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Latest Photos
देशभर के सैलानियों को घाटी की खूबसूरत वादियों के प्रति लुभाने के लिए सरकार ने सैलानियों को हेलीकाप्टर से गुलमर्ग की सैर कराने का फैसला किया है. हेली सर्विसे की मदद से सैलानी अब अफरोट पहाड़ी से लेकर सनशाइन पीक तक के सफ़र का आनंद ले सकते हैं. स्थानीय प्रशासन,टूरिज्म डिपार्टमेंट और एविएशन मिनिस्ट्री द्वरा साथ मिलकर शुरू की गयी इस सर्विस को लेकर सैलानियों में काफी जोश और उत्साह देखा जा रहा है.
इस साल निचले इलाकों में बर्फ़बारी ना होने की वजह से टूरिस्ट और यहां के लोकल लोग हेली सर्विस के बजाय बलाई इलाकों में हुई बर्फबारी का मज़ा ले रहे हैं .
पहले लेते थे गंडोला का सहारा
आम तौर पर इन दिनों में गुलमर्ग आने वाले लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए गंडोला का सहारा लिया करते थे. लेकिन इस दफा मौसम ने उन्हें मायूस कर दिया और बर्फबारी नहीं हुई. ऐसे में हेलीकॉप्टर सर्विस से उन्हें काफी राहत मिली है.
स्कीइंग के शौकीन लोगों के लिए भी राहत
अफरोट का पहाड़ी सिलसिला समुद्र की सतह से तकरीबन 14 हजार फीट की बुलंदी पर है.सरकार का कहना है कि स्कीइंग के शौकीन लोगों के लिए भी हेलीकॉप्टर सर्विस सहायक होगी.