Mini Switzerland of India: भारत में हैं स्विटजरलैंड जैसी बहुत सी जगहें, 4 हैं हू-ब-हू जन्नत...
Tourism in India: स्विट्जरलैंड दुनिया में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. लेकिन भारत में भी स्विट्जरलैंड जैसी बहुत सी शानदार जगहें हैं. जिनकी ट्रिप आपको मिनी स्विट्जरलैंड का अहसास करा देगी.
Latest Photos
Mini Switzerland in India: स्विट्जरलैंड दुनिया में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. दुनिया का हर दूसरा शख्स अपनी जिंदगी में कम से कर एक बार स्विट्जरलैंड की यात्रा करना चाहता है. लेकिन हर शख्स स्विट्जरलैंड की खूबसूरत और हुस्न से लबालब वादियों का दीदार नहीं कर पाता. ऐसे में उनकी ख्वाहिश सिर्फ ख्वाहिश बनकर ही रह जाती है.
स्विट्जरलैंड दुनिया में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. लेकिन भारत में भी स्विट्जरलैंड जैसी बहुत सी शानदार जगहें हैं. जिनकी ट्रिप आपको मिनी स्विट्जरलैंड का अहसास करा देगी. तो चलिए देखते हैं कौन हैं वे जगहें...
शानदार- जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir)
भारत में खूबसूरत जगहों की बात हो और कश्मीर का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. बात अगर भारत में मिनी स्विट्जरलैंड की करें तो जम्मू कश्मीर को भूला नहीं जा सकता है. सर्दियों के महीनों में कश्मीर की वादियां बर्फ की चादर ओढ़ लेती हैं. यहां के खूबसूरत हिल स्टेशन और शानदार घाटियां आपका मन मोह लेंगी. साथ ही यहां की पहाड़ियों में बहने वाले साफ पानी के झरने आपके सफर को सफल बना देंगे. अगर आप भी जम्मू-कश्मीर की ट्रिप करना चाहते हैं तो रेलवे के जरिए- जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. अगर हवाई रास्ते का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको शेख उल आलम एयरपोर्ट का रुख करना होगा.
खूबसूरत- खज्जियार (Khajjiar)
हिमाचल प्रेदश (Himachal pradesh) में हिमालय की गोद में बसा छोटा सा शहर खज्जियार एक बेहद शानदर शहर है. यहां की हसीन वादियां, हरे घास के मैदान और देवदार के जंगल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इस शहर की बेलौस वादियां टूरिस्ट्स के लिए किसी मिनी स्विट्जरलैंड से कम नहीं हैं. यहां पहुंचकर टूरिस्ट्स की आंखों को सुकून और दिल को करार मिलता है. खज्जियार पहुंचने के लिए आप पठानकोट रेलवे स्टेशन और कांगड़ा एयरपोर्ट की सेवाओं का आनंद ले सकते हैं.
मशहूर- मणिपुर (Manipur)
पूर्वोत्तर भारत भी अपनी शानदार पहाड़ियों और खूबसूरत मौसम के लिए मशहूर है. ऐसे में यहां का मणिपुर राज्य देश की सबसे बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टीनेशन में से एक है. मणिपुर को भारत का मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है. यहां की वादियों का शानदार नज़ारा देखने-दिखाने लायक है. मणिपुर की ईमा मार्केट, लोकटेक लेक और मणिपुर स्टेट म्यूजियम न केवल शानदार हैं बल्कि घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं.
आलीशान- औली (Auli)
उत्तराखंड (Uttrakhand) का मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाला औली भी किसी दूसरी खूबसूरत जगह से कम नहीं है. उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद औली बेहद ही शानदार नज़ारों और स्कीइंग जैसे आइस गेम्स के लिए भी काफा मशहूर है. यहां पहुंचने के लिए आपको फ्लाईट के जरिए देहरादून के जॉली ग्रैंट एयरपोर्ट पहुंचना होगा जोकि यहां से सिर्फ 180 कि.मी. की दूरी पर है.