Ladakh Tourism: लेह-लद्दाख की इन शानदार जगहों को नहीं किया विजिट? तो बेकार हो जाएगी आपकी ट्रिप...
Best Places to Visit in ladakh: भारत में घूमने लायक कुछ चुनिंदा जगहों में से एक है लेह-लद्दाख. एक लंबे वक्त से पर्यटकों का की पहले पसंद बने रहने वाला लद्दाख हकीकत में बेहद है खास.
Latest Photos
Best Places in Leh ladakh: भारत में घूमने लायक कुछ चुनिंदा जगहों में से एक है लेह-लद्दाख. एक लंबे वक्त से पर्यटकों का की पहले पसंद बने रहने वाला लद्दाख हकीकत में बेहद खास है. दुनिया भर के टूरिस्ट्सों को लिए लेह-लद्दाख एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. लद्दाख न केवल कुदरत पसंद लोगों की फेवरेट जगह है बल्कि ए़डवेंचर के शौकीनों के लिए भी काफी अज़ीज़ है. यही नहीं लद्दाख के दीदार करने वालों की भीड़ इस कदर है कि साल भर टूरिस्ट थमने का नाम नहीं लेते.
लद्दाख की स्थानीय और सांस्कृतिक धरोहरों और कलाकारियों की ओर खिंचे चले आते हैं. कुदरती नज़ारों से लबालब ज़मीन के इस टुकड़े पर लोगों को आनंद की भरपूर अनुभूति होती है. अगर आपने भी लेह-लद्दाख की इन शानदार जगहों को नहीं किया विजिट? तो बेकार हो जाएगी आपकी ट्रिप... तो चलिए पता करते हैं कि आप कहां कहां घूम सकते हैं.
जांस्कर वैली
लद्दाख के सबसे ज्यादा फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है जांस्कर वैली. टूरिस्ट यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग का लुत्फ उठाने आते हैं. 7000 वर्ग किमी में फैली इस वैली में कई खूबसूरत और शानदार जगहों देखने को मिलती हैं.
फुगताल मठ
गोम्पा के नाम से मशहूर फुगताल मठ को देखने के लिए साल भर दुनिया भर के टूरिस्ट का तांता लगा रहता है. अगर आप भी लद्दाख घूमने की ताब रखते हैं तो गोम्पा घूमना न भूलें. इसकी शानदार बनावट लोगों मन मोह उन्हें अपने से बांध लेती है. यही नहीं ये जगह ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए भी काफी बेहतरीन है.
पैंगोंग लेक
बॉलीवुड फिल्मों से लेकर इंटरनेशनल रिलेशन में ट्रैंड करने वाली पैंगोंग लेक बेहद ही शानदार झील है. जितना ये अपने विवादों के लिए मशहूर है उतना ही अपनी खूबसूरती के वजह से भी चर्चाओं में रहते है.