Ladakh: लद्दाख आकर इन 5 लज़ीज डिशेज़ को टेस्ट करना न भूलें

लद्दाख न सिर्फ अपने खूबसूरत पहाड़ों के लिए ही मशहूर न नहीं बल्कि ये और भी कई सारी चीज़ों की वजह से दुनिया भर में जाना जाता है, उनमें से एक है यहां का अनोखा खानपान. यहां का फेमस थुकपा, मक्खन वाली चाय, और मोमोज़, हर एक डिश का एक अलग ही स्वाद और अंदाज है.

Ladakh: लद्दाख आकर इन 5 लज़ीज डिशेज़ को टेस्ट करना न भूलें
Stop

लद्दाख: लद्दाख के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बंजर घाटियां, और सूखा पड़े रेत के ठंडे मैदान आपको हैरान कर देंगे. अगर आप ट्रैकिंग से लेकर साइकिलिंग, कैंपिंग, सफारी जैसे कई सारे एडवेंचर से भरपूर वेकेशन के लिए लद्दाख एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. लेकिन अगर आप किसी सफर पर हैं तो वो सफर तब तक अधूरा माना जाएगा जब तक आप वहां के पारंपरिक जायेके और संस्कृति का मज़ा न ले लें. जी हां, लद्दाख महज घूमने-फिरने के लिए ही नहीं बल्कि अपने खानपान के लिए भी काफी अलग है. मतलब यहां आप कई तरह की डिशेज़ का लुत्फ उठा सकते हैं. तो चलिए पता करते हैं यहां की फेमस डिशेज़ के बारे में...


मोमोज़

मोमोज, momos, ladakh

बेशक आपके लिए मोमोज़ कोई नई या अनोखी डिश नहीं है लेकिन हिमालय के पहाड़ों में हर एक जगह मोमोज़ की कई वैराइटी देखने को मिलेगी और इनका स्वाद भी अलग होगा. आप वेजिटेरियन हो या नॉन वेजिटिरियन अगर आप यहां के मोमोज़ को एक बार चख लेंगे तो इसका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे. 

मक्‍खन वाली चाय

Ladakhi Butter Tea, Pink tea, ladakhi Tea

आपने दाल मखनी का नाम तो सुना होगा लेकिन क्या आपने मक्खन वाली चाय का स्वाद चखा है? आप लद्दाख में हैं तो याक के दूध की क्रीम से तैयार मक्खन वाली चाय जरूर चखें. इसका स्वाद और अंदाज़ एकदम अलग होता है. ये आमतौर में रेस्‍टोरेंट्स में नहीं मिलेगी, लेकिन यहां के लोग यही चाय पीते हैं. नमकीन स्वाद वाली इस चाय की एक रंग भी गुलाबी होता है जो इसे अलग बनाता है.

थुकपा

Thukpa, delicious food from Ladakh

थुक्पा की शुरूआत तिब्बत के पठार से हुई और ये अपनी बेहतरीन खु़शबू की वजह से लद्दाख का फेमस फूड है. थुप्का सूप और नूडल्स के साथ मीट का मिक्सचर है. इसे यहां की लोकल ब्रेड यानि खमीर के साथ खाया जाता है. थुकपे का जायका आप लद्दाख में हर जगह ले सकते हैं.


मोकथुक

Mokthuk, food from ladakh

मोकथुक लद्दाख की एक और मशहूर डिश है. जिसे यहां आने वाले टूरिस्ट बड़े चाव से खाते हैं. इसमें मोमोज और सूप को एक साथ पकाया जाता है और इसके गरमा-गरम टेस्ट की बात ही कुछ और है.

टीमो

Timo, Delicious dish from Ladakh

कई तरह की सब्जियों से तैयार होने वाले टीमो को खमीर के साथ खाने पर बेहतरीन स्वाद आता है. लद्दाख आकर टीमों का स्वाद लेना न भूलें. वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों ही इसे अपने हिसाब से पकाकर इसको एन्जॉय कर सकते हैं. लद्दाख में स्नैक्स के तौर पर सर्व की जाने वाली खट्टी-मीठी इस डिश को खाने में भी सर्व किया जाता है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io